BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 फ़रवरी, 2008 को 12:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पसंदीदा कंडोम चाहिए तो परखें और बताएँ'

कंडोम
इस अभियान का मक़सद है कि वही कंडोम बनाए जाएँ जो लोगों को पसंद हों
कंडोम कंपनी 'ड्यूरेक्स' की तरफ़ से उनके उत्पादों को परखने के खुले न्योते पर भारत में लोग ख़ासा उत्साह दिखा रहे हैं.

कंपनी ने इसे "धरती का सबसे अच्छा काम" बताकर इसके लिए एक हज़ार लोगों को चुनने की घोषणा की है.

घोषणा के दूसरे दिन तक नौ सौ लोग इस जाँच-परख के काम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.

गर्भनिरोधकों के भारतीय बाज़ार में 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी का दावा करने वाली कंपनी ड्यूरेक्स मर्दों से अपने उत्पादों का इस्तेमाल करने वालों से ईमानदारी से अपना "अनुभव" बताने को कहेगी.

इस दौड़ में शामिल होने के लिए लोगों को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए दो महीने का समय दिया गया है.

दो महीने बाद कंपनी आवेदकों से कुछ सवाल करेगी और उन सवालों का "सबसे हटकर" जवाब देने वाले एक हज़ार लोगों को चुना जाएगा.

सवाल यह है कि - 'आप कंडोम को क्यों परखना चाहते हैं.'

ड्यूरेक्स के कंडोम को भारत में बेचने वाली कंपनी टीटीके-एलआईजी लिमिटेड के उपाध्यक्ष आर श्रीनिवासन कहते हैं कि उन्हें भारत के लोगों से बहुत उम्मीद है.

'इनाम भी मिलेगा'

कंपनी का कहना है कि सुसंगत, उचित और सूचनापरक अनुभव बताने वाले बड़ी संख्या में इनाम भी जीत सकेंगे.

उपभोक्ता ही बताएँ...
 हम ग्राहकों को सबसे बेहतर उत्पाद देने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसका सबसे अच्छा तरीक़ा है कि उपयोग करने वाले से उसका अनुभव पूछा जाए
आर श्रीनिवासन, उपाध्यक्ष, टीटीके-एलआईजी लिमिटेड

इनामों की सूची में आईपॉड से लेकर गिफ़्ट वाउचर तक शामिल है.

पहले इनाम के तौर पर 625 अमरीकी डॉलर का उपहार उस आदमी को दिया जाएगा जो उत्पादों की एक पूरी रेंज का इस्तेमाल करके कंपनी को अनुभव बताएगा.

कंपनी भारत के अलावा फ्रांस, जर्मनी, मलेशिया और न्यूज़ीलैंड में भी इस तरह का परख अभियान चला रही है.

अब तक फ्रांस में 10 हज़ार, जर्मनी में 25 हज़ार और न्यूज़ीलैंड में 33 सौ लोग इस अभियान में शामिल होने के लिए आवेदन कर चुके हैं.

संतुष्टि का स्तर...

कंपनी के उपाध्यक्ष श्रीनिवासन कहते हैं, "हम ग्राहकों को सबसे बेहतर उत्पाद देने की दिशा में काम कर रहे हैं. और इसका सबसे अच्छा तरीक़ा है कि उपयोग करने वाले से उनका अनुभव पूछा जाए."

ड्यूरेक्स के कंडोम
कंपनी एक हज़ार लोगों में सटीक और उपयोगी जानकारी देने वालों को इनाम भी देगी

यौन जीवन पर पिछले साल ड्यूरेक्स के सर्वेक्षण में पता चला था कि 61 फ़ीसदी भारतीय अपने सेक्स जीवन से संतुष्ट हैं. वैश्विक स्तर पर संतुष्टि का यह स्तर 44 फ़ीसदी है.

इसी तरह से नाईज़ीरिया में 67 फ़ीसदी, मेक्सिको में 63 फ़ीसदी और पोलैंड में 54 फ़ीसदी लोग अपने सेक्स जीवन को लेकर संतुष्ट मिले थे.

दुनिया भर में कराए गए इस सर्वेक्षण से यह बात भी सामने आई थी कि सेक्स में भारतीय सबसे कम औसतन 13 मिनट का समय लेते हैं जबकि नाईज़ीरियाई सबसे ज़्यादा 24 मिनट लगाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारतीय पुरुष भरोसे के क़ाबिल नहीं'
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कंडोम बार चला रही है सरकार
03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम
14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>