BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 मार्च, 2007 को 21:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेश्याओं को बाँटे जाएँगे महिलाओं के कंडोम

कंडोम
एड्स नियंत्रण के लिए कंडोम को सबसे प्रभावी हथियार माना जाता है
एड्स से निपटने के एक कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु सरकार वेश्याओं या महिला यौनकर्मियों को 60 हज़ार कंडोम बाँटने जा रही है.

ये कंडोम विशेष रुप से महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं.

यह कार्यक्रम राज्य की एड्स नियंत्रण समिति और परिवार नियोजन ट्रस्ट मिलकर चला रहे हैं.

चार महीने चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत सात और राज्यों में भी इसी तरह की मुहिम चलाई जाएगी.

इसके अंतर्गत देश भर में कोई 11 हज़ार ऐसी महिलाओं तक पहुँचने का अनुमान है जिनके एड्स ग्रसित होने की सबसे अधिक संभावना है.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव कहते हैं, "यह तमिलनाडु की उन महिलाओं को एड्स से बचाने का बड़ा कार्यक्रम है जिनके इसके चपेट में आने की आशंका है."

इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान लेटेक्स फ़ैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट सहयोग दे रहा है.

राज्य एड्स नियंत्रण समिति की निदेशक सुप्रिया साहू का कहना है, "महिलाओं के लिए बनाए गए इन कंडोम से पहली बार महिलाओं को गर्भधारण का उनका अधिकार भी मिलेगा."

महिला कंडोम

महिला कंडोम पॉलीयूरेथीन की एक पतली झिल्ली से बनी छोटी थैली की तरह होती है जिसे महिलाएँ योनी में लगा सकती हैं.

इससे गर्भधारण और यौन रोगों दोनों से बचा जा सकता है.

 महिलाओं को दिन प्रतिदिन के ख़तरों से बचाने के लिए महिला कंडोम सबसे प्रभावी उपाय है
लक्ष्मीबाई, सामाजिक कार्यकर्ता

उल्लेखनीय है कि राज्य में कुछ कंपनियों ने महिला कंडोम को बिक्री के लिए बाज़ार में पेश किया था लेकिन इसमें बहुत सफलता नहीं मिली.

इसके पीछे एक बड़ा कारण इसका महंगा होना भी रहा क्योंकि कुछ कंडोमों की क़ीमत तो सौ रुपए तक भी है.

जबकि पुरुषों का एक कंडोम एक रुपए में भी मिल जाता है.

क़ीमत की इस समस्या से निपटने के लिए राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने 60 हज़ार कंडोम एक लाख अस्सी हज़ार रुपए में ख़रीदे हैं.

जबकि इसकी वास्तविक क़ीमत 50 रुपए प्रति नग है.

राज्य में 50 हज़ार यौनकर्मियों के बीच काम करने वाली एक संस्था की प्रमुख लक्ष्मीबाई का कहना है कि महिलाओं को दिन प्रतिदिन के ख़तरों से बचाने के लिए महिला कंडोम सबसे प्रभावी उपाय है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महिला कंडोम से चूड़ियाँ बनाईं
10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
सबसे बड़ा कंडोम
19 जून, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>