BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 फ़रवरी, 2008 को 12:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'डॉक्टर हूँ, किडनी डीलर नहीं'
मुख्य अभियुक्त डॉक्टर अमित कुमार
आरोप है कि डॉक्टर अमित ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग पाँच सौ लोगों के गुर्दे निकाल लिए
भारत में गुड़गांव गुर्दा चोरी कांड के मुख्य अभियुक्त अमित कुमार ने मीडिया से कहा है कि वे 'डॉक्टर हैं, किडनी डीलर नहीं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया' है.

डाक्टर अमित कुमार काठमांडू पुलिस की हिरासत में हैं.

इस कांड का पर्दाफ़ाश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैने कोई अपराध नहीं किया है."

उनका कहना था, "मेरे ख़िलाफ़ जो भी आरोप थे, उनके बारे में न्यायालय मुझे निर्दोष करार दे चुका है. मै केवल डॉक्टर हूँ, किडनी डीलर नहीं. रिहा होने के बाद मैं सब कुछ स्पष्ट कर दूँगा."

अमित कुमार का कहना था, "मैं कहीं भाग नहीं रहा हूँ. मैं अपनी बात स्पष्ट कर रहा हूँ. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं."

 मैने कोई अपराध नहीं किया है. मेरे ख़िलाफ़ जो भी आरोप थे, उनके बारे में न्यायालय मुझे निर्दोष करार दे चुका है. मै केवल डॉक्टर हूँ, किडनी डीलर नहीं. रिहा होने के बाद मैं सब कुछ स्पष्ट कर दूँगा
डॉक्टर अमित कुमार

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंडरवर्ल्ड से कोई ख़तरा है तो उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया.

काठमांडू में नेपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रमेश कुमार श्रेष्ठ ने मीडिया को बताया कि नेपाल में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी होने की वजह से अमित कुमार को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
किडनी चोरी: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश
01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'किडनी चोरी' के मामले में अलर्ट जारी
28 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
किडनी कांड में तीन लोगों को सज़ा
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>