|
जम्मू कश्मीर में बर्फ़बारी से 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए भूस्खलन में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कश्मीर घाटी का संपर्क बाकी इलाक़ों से कटा हुआ है. पुलिस के अनुसार जम्मू से 180 किलोमीटर दूर उत्तर के रामबन ज़िले के बातरु गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. कापरान में भी एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. उधर कश्मीर घाटी से मिल रही ख़बरों के अनुसार शुक्रवार को भूस्खलन में चार लोगों की मौत हुई है भूस्खलन की घटना श्रीनगर से 150 किलोमीटर दूर गुरेज गांव में हुई जहाँ तीन लोगों की मौत हुई जबकि दक्षिणी कश्मीर के काज़ीगुंड में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जम्मू में अभी भी ऊपरी ज़िलों किश्तवाड़ में बर्फ़ गिर रही है. दोनों ही इलाक़ों में बचाव एवं राहत कार्य जारी है बर्फ़बारी राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों में आठ से दस फ़ुट बर्फ़ गिर चुकी है. श्रीनगर शहर में ही दो फ़ुट वर्ष गिर चुकी है और अभी भी बर्फ़बारी जारी है. इससे पहले गुरुवार को उत्तरी कश्मीर में हिमस्खलन में एक सैनिक और दो पोर्टर की मौत हो गई थी. जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाली सड़क लगातार पाँचवें दिन बंद है और सैकड़ों ट्रकें रास्ते में फँसी हुई हैं. पिछले चार दिनों में सिर्फ़ गुरुवार को एक उड़ान श्रीनगर पहुँची है इसके अलावा श्रीनगर से सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री ग़ुलामनबी आज़ाद ख़ुद जम्मू में फँसे हुए थे लेकिन अब वे श्रीनगर पहुँच गए हैं. राज्य में जब भी मौसम की मार पड़ती थी तो अक्सर लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बार श्रीनगर शहर में बिजली लगभग पूरे समय मिल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिमस्खलन में 15 लोगों की मौत09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी से संपर्क टूटा15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्फ़बारी से राहत कार्यों में बाधा03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार ने कश्मीर में राहत कार्य तेज़ किए24 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बर्फ़बारी से 150 से अधिक मौतें22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगरः बर्फ़बारी रूकी, मगर लोग बदहाल21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में बर्फ़बारी में 114 से अधिक मारे गए21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||