|
हिमस्खलन में 15 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास दो जगहों पर हुए हिमस्खलन में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. मृतकों में सात भारतीय सैनिक और आठ नागरिक शामिल है. सेना के प्रवक्ता कर्नल मनजिंदर सिंह ने बताया कि उड़ी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा लोग हताहत हुए हैं जहाँ भारतीय सेना का एक नाका बर्फ़ की चपेट में आ गया. प्रवक्ता के मुताबिक ये नाका सीमा में घुसपैठ रोकने के लिए बनाया गया था. नाका पर तैनात पाँच सैनिक और आठ नागिरक बर्फ़ के नीचे ही दब गए.ये नागरिक वहाँ माल ढोने का काम कर रहे थे. इसके अलावा एक अन्य जगह पर हुए हिमस्खलन में दो सैनिकों की मौत हो गई.अभी तक ऊड़ी से दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बीबीसी संवाददाता अलताफ़ हुसैन के मुताबिक राहत कार्य गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फ़भारी के बाद कई बार हिमस्खलन हुआ है. साधना पास के पास हुई बर्फ़बारी के बाद कुपवाड़ा ज़िले के तितवारा गाँव में हज़ारों ग्रामीण बाक़ी इलाक़ों से कटे हुए हैं. लोगों यात्री भी फँसे हुए हैं. कुपवाड़ा ज़िले में बिजली और पानी की सप्लाई भी कई जगहों पर ठप्प है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में गर्मी के बाद अब ठंड का रिकॉर्ड06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना जापान में बर्फ़बारी से 63 की मौत08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्फ की चट्टान खिसकने से 24 की मौत30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दुबई के रेगिस्तान में बर्फ़ ही बर्फ़04 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||