|
दुबई के रेगिस्तान में बर्फ़ ही बर्फ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुबई खाड़ी के उन देशों में आता है जहाँ पर्यटक गर्म समुद्री तट पर आनंद के लिए जाया करते थे. लेकिन अब दुबई में स्कीइंग और बर्फ़ पर होनेवाले दूसरे खेलों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर स्नो पार्क बनाया गया है. इसे बनाने में 27 करोड़ डॉलर से अधिक का ख़र्च आया है. इस पार्क में वह परत, जहाँ कभी रेत ही रेत हुआ करती थी, वह परत अब सारे साल कृत्रिम रूप से तैयार बर्फ़ से ढकी रहेगी. बर्फ़ के अंदर ढका क्षेत्र फ़ुटबॉल के तीन मैदानों के बराबर है. व्यवस्था स्की दुबई नाम का ये पार्क 85 मीटर ऊँचा और 80 मीटर चौड़ा है. पार्क के अंदर तापमान -1 से -2 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा गया है. जबकि बाहर का तापमान साधारण तौर पर दुबई में गर्मियों में 40 डिग्री सेल्सियस और सर्दियों में 25 डिग्री सेल्सियस हुआ करता है. बर्फ़ बनाने के लिए सतह के नीचे और ऊपर से पानी को अत्यधिक दबाव पर ऐसे वातावरण में गिराया जाता है जहाँ तापमान बर्फ़ के जमने लायक रखा जाता है. पार्क में जानेवालों को विशेष रूप से ठंड के लिए बने कपड़े-जूते आदि दिए जाते हैं. स्थानीय अरब निवासी अपनी पारंपरिक पोशाक में भी जा सकते हैं लेकिन अपने लबादों के साथ वे स्कीइंग नहीं कर सकते. | इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद में कश्मीर जैसी बर्फ़ का मज़ा29 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस सर्दी में पर्यटन की धूम16 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||