|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में कश्मीर जैसी बर्फ़ का मज़ा
आँध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में, जहाँ गर्मियों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है, वहाँ अब कोई चाहे तो कश्मीर और गुलमर्ग की तरह बर्फ़ का लुत्फ़ उठा सकता है. हैदराबाद में भारत का पहला 'स्नो पार्क' बनाया गया है जहाँ बर्फ़ीले प्रदेशों के समान माहौल मिलेगा. इस स्नो पार्क का नाम है स्नो वर्ल्ड जिसके अंदर 17,000 वर्ग फ़ीट क्षेत्रफ़ल में बर्फ़ की पट्टी है जिसे क्रायो ज़ोन कहा जा रहा है.
इस क्रायो ज़ोन में अल्पाइन के जंगलों से लेकर ध्रुवीय प्रदेशों के घर और वहाँ पाए जानेवाले पेंग्विन और पोलर बीयर की आकृतियाँ रखी गई हैं. यहाँ एस्किमो जैसे कपड़े पहने लोग स्कीइंग करते या बर्फ़ के गोले बनाते नज़र आ जाएँगे. विदेशी सहयोग
स्नो वर्ल्ड बना है सरकारी और निजी साझेदारी से जिसमें ऑस्ट्रेलिया और स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों के तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली गई है. पार्क बनाने में 12 करोड़ रूपए ख़र्च हुए हैं. पार्क के लिए बर्फ़ की व्यवस्था करनेवाले इंजीनियर सुरेंद्र रेड्डी ने बताया,"शुरू में लोगों को ये समझाना बहुत मुश्किल था कि इस तरह का काम हो सकता है". आम लोगों ने पार्क को हाथों-हाथ लिया है और पहले ही दिन यहाँ भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन कुछ लोगों को पार्क महँगा भी लग रहा है. मोहम्मद फ़ैज़ कहते हैं,"मुझे लगता है कि एक घंटे के लिए 250 रूपए का टिकट बहुत ज़्यादा है". लेकिन व्यवस्थापक बताते हैं कि ऊँची लागत के कारण ही दर ऊँची रखनी पड़ी. स्नो वर्ल्ड से आँध्र प्रदेश सरकार को भी काफ़ी उम्मीदें हैं उसे लगता है कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||