|
कब होगी डॉ. अमित कुमार की भारत वापसी? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अवैध किडनी व्यापार मामले में जिस डॉक्टर अमित कुमार की तलाश भारत की पुलिस को है वो नेपाल में पकड़ा तो ज़रूर गया है पर नेपाल में जिस मामले में उस पर मुक़दमा चलाया जाएगा वो ग़ैर क़ानूनी विदेशी मुद्रा रखने का है. डॉ. अमित के पास 1 लाख 45 हज़ार डॉलर और 936 यूरो का ड्राफ़्ट बरामद हुआ है. नेपाल में डॉक्टर अमित कुमार की गिरफ़्तारी के बाद से ही भारत की केन्द्रीय जांच संस्था सीबीआई भी हरकत में आ गई है. सीबीआई के निदेशक विजय शंकर ने संवाददाताओं से कहा, “हम लगातार काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं और भारत के विदेश मंत्रालय के माध्यम से नेपाल सरकार से सम्पर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.” भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एक बयान जारी कर कहा है कि भारत और नेपाल के बीच क़ानून और सुरक्षा अधिकारियों के बीच क़रीबी सहयोग को देखते हुए उम्मीद है कि डॉक्टर अमित कुमार को जल्द से जल्द भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. भारत में डॉक्टर अमित कुमार के ख़िलाफ़ अभियोगों की सूची काफ़ी लम्बी है. कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है. इस गिरफ़्तारी की ख़बर के बाद से ही गुड़गांव और मुरादाबाद की पुलिस सक्रिय हो गई है. पर सवाल ये है कि डॉ. अमित को भारत लाना कितना आसान होगा और अगर ये संभव हुआ तो ये कब तक होगा. केन्द्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का कहना है, “अगर नेपाल कहता है कि उसके ख़िलाफ़ यहां भी मामला है तो वो पहले अपने मामले पर मुक़दमा चलाएगा और फिर उसके बाद भारत को सौंप सकता है.” उन्होंने ये भी कहा, “इसमें देरी भी हो सकती है जैसे अबू सालेम को पुर्तगाल से भारत लाने में दिक्कत हुई थी.” पर अबू सालेम और मोनिका बेदी को सीबीआई भारत लाने में सफल रही है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद बोफ़ोर्स मामले में मुख्य अभियुक्त क्वात्रोकी को अभी तक नहीं लाया जा सका है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमित कुमार को भारत लाया जा सकेगा'08 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'डॉक्टर हूँ, किडनी डीलर नहीं'08 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किडनी कांड का प्रमुख अभियुक्त गिरफ़्तार07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस गुर्दा चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किडनी चोरी: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस गुर्दा चोरी रैकेट में चार गिरफ़्तार26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||