|
गुर्दा चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरपोल ने भारत में गुर्दा चोरी मामले के मुख्य अभियुक्त अमित कुमार और उसके भाई की गिरफ़्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी कर दिया है. इंटरपोल वारंट में कहा गया है, "कुमार और जीवन दोनों के ख़िलाफ़ अवैध रूप से गुर्दा प्रत्यारोपण करने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है." आशंका जताई जा रही है कि अमित कुमार कनाडा भाग गए हैं. भारतीय पुलिस ने इंटरपोल को बताया है कि कथित डॉक्टर अमित कुमार और जीवन रावत ने पिछले आठ साल में लगभग 500 लोगों का जबरन ऑपरेशन किया उनके गुर्दे निकाल लिए गए. मामला तब उजागर हुआ जब उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गाँव में कथित डॉक्टर अमित कुमार के क्लिनिक पर छापेमारी की. हरियाणा पुलिस ने अमित कुमार की संपत्ति और उनके बैंक खातों को सील कर दिया है. साथ ही हरियाणा सरकार ने पूरे मामले की केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई से जाँच कराने की सिफ़ारिश की है. गिरफ़्तारी पुलिस ने इस मामले में अभी तक दस लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें अमित कुमार के निकट सहयोगी डॉक्टर उपेंद्र, राम मनोहर लोहिया अस्पताल की एक नर्स और झोला छाप डॉक्टर जगदीश शामिल हैं. इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करने के लिए कई अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. कनाडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कनाडा पुलिस भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है. इस बीच हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार से गुर्दा चोरी मामले की जाँच सीबीआई से करवाने की सिफ़ारिश की है. मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के मुख्य सचिव मुरारीलाल तायल ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार को सरकार ने अपनी सिफ़ारिश केंद्र सरकार को भेज दी है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने पिछले दिनों कहा था कि इस मामले की जाँच सीबीआई से करवाना चाहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें किडनी चोरी: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उम्मेद ने उठाया था किडनी कांड से पर्दा01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'किडनी चोरी' के मामले में अलर्ट जारी28 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस गुर्दा चोरी रैकेट में चार गिरफ़्तार26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किडनी कांड में तीन लोगों को सज़ा 28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेहाल मछुआरे गुर्दा बेचने पर मजबूर16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गुज़ारे के लिए गुर्दे बेच रहे सूनामी पीड़ित09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||