|
अफ़सरों का निलंबन सही : मायावती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सुल्तानपुर ज़िले के चार अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. शनिवार को मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में इन अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने लोकसेवकों के लिए बनी आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है कि कांग्रेस का गुणगान करने पर इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है. मायावती ने कहा, "मैं और मेरी सरकार राजीव गांधी और उनके परिवार का पूरा सम्मान करती हैं." कार्रवाई पर सवाल राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने शुक्रवार को निलंबन की कार्रवाई पर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की थी. राज्यपाल ने सरकार से जानना चाहा है कि किन परिस्थितियों में इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने भी राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने एक पुस्तक में गांधी नेहरू परिवार तथा कांग्रेस का गुणगान करने के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों समेत चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर 'कल, आज और कल' पुस्तक को एक ही राजनीतिक दल तथा गांधी नेहरू परिवार को महिमामंडित करने वाला तथा वर्तमान सरकार के योगदान को नकारने वाला माना है. राज्य सरकार ने पुस्तक में सहयोग देने तथा संदेश देने पर फैजाबाद के मंडलायुक्त वेंकटेश्वर लू, सुलतानपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार, तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी इष्टदेव प्रसाद तथा सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सांसद अतीक़ अहमद गिरफ़्तार01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा सीडी की जाँच सीबीआई से30 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ऐश के नाम पर महिला डिग्री कॉलेज26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस धूम है माया के जन्मदिन की15 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सपा और बसपा में टकराव गहराया13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में सपा का विरोध प्रदर्शन10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस गोलीबारी में एक छात्र की मौत09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||