BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 फ़रवरी, 2008 को 08:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़सरों का निलंबन सही : मायावती
मायावती
मायावती ने कहा है कि अफसरों के निलंबन की कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से नहीं की गई
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सुल्तानपुर ज़िले के चार अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

शनिवार को मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में इन अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराया.

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने लोकसेवकों के लिए बनी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है कि कांग्रेस का गुणगान करने पर इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

मायावती ने कहा, "मैं और मेरी सरकार राजीव गांधी और उनके परिवार का पूरा सम्मान करती हैं."

कार्रवाई पर सवाल

राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने शुक्रवार को निलंबन की कार्रवाई पर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की थी.

राज्यपाल ने सरकार से जानना चाहा है कि किन परिस्थितियों में इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

कांग्रेस पार्टी ने भी राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने एक पुस्तक में गांधी नेहरू परिवार तथा कांग्रेस का गुणगान करने के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों समेत चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.

राज्य सरकार ने सुल्तानपुर 'कल, आज और कल' पुस्तक को एक ही राजनीतिक दल तथा गांधी नेहरू परिवार को महिमामंडित करने वाला तथा वर्तमान सरकार के योगदान को नकारने वाला माना है.

राज्य सरकार ने पुस्तक में सहयोग देने तथा संदेश देने पर फैजाबाद के मंडलायुक्त वेंकटेश्वर लू, सुलतानपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार, तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी इष्टदेव प्रसाद तथा सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सांसद अतीक़ अहमद गिरफ़्तार
01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भाजपा सीडी की जाँच सीबीआई से
30 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ऐश के नाम पर महिला डिग्री कॉलेज
26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
धूम है माया के जन्मदिन की
15 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा और बसपा में टकराव गहराया
13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस गोलीबारी में एक छात्र की मौत
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>