|
सांसद अतीक़ अहमद गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर से सांसद अतीक़ अहमद को गिरफ़्तार कर लिया है. उन पर एक विधायक की हत्या का मामला चल रहा है. बाहुबली सांसद अतीक़ अहमद ने वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने शुक्रवार तड़के अतीक़ अहमद को दिल्ली के पीतमपुरा इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले छह महीनों से उन्हें ढूंढ रही थी. फ़रार घोषित किए जाने के बाद उन पर बीस हज़ार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था. अतीक़ अहमद पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या करवाने का आरोप है. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अदालत से उनके ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट हासिल किया था. अतीक़ अहमद ने आरोप लगाया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से जान का ख़तरा है और इसीलिए वो राज्य में आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर अतीक़ अहमद को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. अतीक़ अहमद के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या की साजिश और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मायावती ने लगाए कांग्रेस पर आरोप07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा सीडी की जाँच सीबीआई से30 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में सपा का विरोध प्रदर्शन10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस रामपुर में चरमपंथी हमला, आठ मारे गए01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार ने हमले की रिपोर्ट माँगी01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बहराइचः विस्फोट से चार लोगों की मौत28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||