|
केंद्र सरकार ने हमले की रिपोर्ट माँगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के शिविर पर हुए हमले की विस्तृत रिपोर्ट माँगी है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सीआरपीएफ़ पर हुए चरमपंथी हमले के लिए सीआरपीएफ़ की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है. ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर हुए चरमपंथी हमले में सात सुरक्षाकर्मियों समेत आठ लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार और सीआरपीएफ़ अधिकारियों के संपर्क में है और इस घटना के तथ्यों और परिस्थितियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट माँगी गई है. पाटिल ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों से तत्काल प्रभावी क़दम उठाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल रामपुर के लिए रवाना हो गए थे. दूसरी ओर हमले के बाद मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ख़ुफिया एजेंसियों और राज्य सरकार के बार बार आगाह किए जाने के बावजूद सीआरपीएफ़ ने सुरक्षा के लिए उचित क़दम नहीं उठाए. राज्य सरकार ने रामपुर में हुए चरमपंथी हमले के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. मायावती ने चरमपंथी हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के आश्रितों को एक- एक लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है. रामपुर के ज़िलाधिकारी राम सजीवन ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार को तड़के सीआरपीएफ़ कैंप पर हमला हुआ जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर चरमपंथी हमले हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रामपुर में चरमपंथी हमला, आठ मारे गए01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बहराइचः विस्फोट से चार लोगों की मौत28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दो 'संदिग्ध चरमपंथी' गिरफ़्तार22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'यूपी सरकार को चेतावनी दी गई थी'25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सिलसिलेवार धमाकों में तेरह मारे गए23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'राहुल गांधी के अपहरण की योजना थी'16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||