|
सपा और बसपा में टकराव गहराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के बीच संघर्ष गहराता जा रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव रविवार को राज्यपाल टीवी राजेश्वर से मिले और उनसे मायावती सरकार की शिकायत की. मुलायम का कहना था कि इटावा ज़िले के सैफ़ई गाँव में पुलिस गोलीबारी में मारे गए छात्र के मामले में पुलिस एफ़आईआर नहीं दर्ज कर रही है. उनका आरोप था कि छात्र परीक्षा दे रहे थे और जबरदस्ती पुलिस ने उन्हें निशाना बनाया. मुलायम ने बताया कि समाजवादी पार्टी का संसदीय प्रतिनिधिमंडल 17 जनवरी को सैफ़ई का दौरा करेगा और गोलीकांड की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा 18 जनवरी को सैफ़ई में एक शोक सभा आयोजित की गई है. साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख ने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस वे के विरोध में आंदोलन छेड़ा जाएगा क्योंकि इसके लिए किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मायावती जल्द ही इस परियोजना का उदघाटन करने जा रही हैं. एक सवाल के जवाब में मुलायम सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर उन्हें कांग्रेस और भाजपा से सहयोग लेने पर कोई आपत्ति नहीं है. उनका कहना था कि ऐसा पहले भी हो चुका है इसलिए जनहित के मुद्दों पर अन्य पार्टियों को आगे आना चाहिए और बसपा सरकार के ख़िलाफ़ हमारा साथ देना चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में सपा का विरोध प्रदर्शन10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस गोलीबारी में एक छात्र की मौत09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बहनजी का दरबार' और बड़ा हुआ17 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस आरोप के बाद मंत्री का इस्तीफ़ा06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस कमिश्नर व्यवस्था नहीं:मायावती29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती की नज़र अब दिल्ली पर16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||