BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जनवरी, 2008 को 16:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सपा और बसपा में टकराव गहराया

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह ने मायावती सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के बीच संघर्ष गहराता जा रहा है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव रविवार को राज्यपाल टीवी राजेश्वर से मिले और उनसे मायावती सरकार की शिकायत की.

मुलायम का कहना था कि इटावा ज़िले के सैफ़ई गाँव में पुलिस गोलीबारी में मारे गए छात्र के मामले में पुलिस एफ़आईआर नहीं दर्ज कर रही है.

उनका आरोप था कि छात्र परीक्षा दे रहे थे और जबरदस्ती पुलिस ने उन्हें निशाना बनाया.

 हमें जनहित के मुद्दों पर उन्हें कांग्रेस और भाजपा से सहयोग लेने पर कोई आपत्ति नहीं है
मुलायम सिंह

मुलायम ने बताया कि समाजवादी पार्टी का संसदीय प्रतिनिधिमंडल 17 जनवरी को सैफ़ई का दौरा करेगा और गोलीकांड की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.

इसके अलावा 18 जनवरी को सैफ़ई में एक शोक सभा आयोजित की गई है.

साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख ने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस वे के विरोध में आंदोलन छेड़ा जाएगा क्योंकि इसके लिए किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मायावती जल्द ही इस परियोजना का उदघाटन करने जा रही हैं.

एक सवाल के जवाब में मुलायम सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर उन्हें कांग्रेस और भाजपा से सहयोग लेने पर कोई आपत्ति नहीं है.

उनका कहना था कि ऐसा पहले भी हो चुका है इसलिए जनहित के मुद्दों पर अन्य पार्टियों को आगे आना चाहिए और बसपा सरकार के ख़िलाफ़ हमारा साथ देना चाहिए.

मायावतीताक़त और कमज़ोरियाँ
मायावती के एकल प्रभुत्व वाली बसपा की ताक़त और कमियाँ...एक विवेचना
इससे जुड़ी ख़बरें
कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग
12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस गोलीबारी में एक छात्र की मौत
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बहनजी का दरबार' और बड़ा हुआ
17 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आरोप के बाद मंत्री का इस्तीफ़ा
06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती की नज़र अब दिल्ली पर
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>