|
आरोप के बाद मंत्री का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में एक मंत्री आनंद सेन यादव ने एक कॉलेज की छात्रा के अपहरण में शामिल होने का आरोप लगने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. यादव के इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई से कराए जाने की सिफ़ारिश की है. युवती के परिवार वाले अपहरण के बाद उसकी हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. युवती 22 अक्टूबर से लापता बताई जा रही है. विपक्षी समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और अख़बारों की प्रतियां दिखाते हुए आरोप लगाया कि आनंद सेन यादव ने युवती के गर्भवती होने के बाद ख़ुद को बदनामी से बचाने के लिए उसकी हत्या करवा दी. इसके तुरंत बाद कैबिनेट सचिव शशांक शेखर ने मंत्री से मुलाक़ात की. बताया जाता है कि उन्होंने आनंद सेन को बताया कि मुख्यमंत्री मायावती चाहती हैं कि वह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दें. मंत्री का आपराधिक रिकॉर्ड बाद में कैबिनेट सचिव ने प्रेस काँफ्रेंस में बताया, ''हालांकि मंत्री इस मामले में शामिल नहीं हैं लेकिन मामले की स्वतंत्र जाँच के लिए उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है.'' मायावती ने इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की भी सिफ़ारिश की है. जिस युवती का अपहरण हुआ है वह दलित परिवार की है और उसके पिता उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. युवती के पिता योगेंद्र कुमार ने इस मामले में मंत्री के ड्राइवर विजय सेन यादव पर संदेह जताया है. आनंद सेन पर पहले से ही हत्या सहित कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और उन्होंने पिछला चुनाव जेल से ही लड़ा था. उन्हें जब मंत्री बनाया गया तब भी वह जेल में ही थे और ज़मानत पर बाहर आकर पद की शपथ ली थी. आनंद सेन के पिता मित्र सेन यादव फ़ैज़ाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और उनके ख़िलाफ़ भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूपी में अपराधों के ख़िलाफ़ विधेयक 31 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती की नज़र अब दिल्ली पर16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बहनजी का दरबार' और बड़ा हुआ17 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अमरमणि और उनकी पत्नी को उम्र क़ैद24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 7400 पुलिसकर्मी बर्ख़ास्त30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अमरमणि-मधुमणि ने समर्पण किया26 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमरमणि सीबीआई हिरासत में | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||