BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 फ़रवरी, 2008 को 20:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राम रहीम के क़ाफिले पर हमला
सिखों का प्रदर्शन ( फाइल फोटो)
सिख समुदाय बाबा राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा से ख़ासा नाराज़ है
हरियाणा के करनाल में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राह रहीम सिंह के काफिले पर हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये घटना शनिवार को उस समय हुई जब राम रहीम सिंह अदालत से एक मामले की सुनवाई के बाद अपने काफिले के साथ वापस लौट रहे थे.

राम रहीम सिंह को इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन करीब दस लोगों के घायल होने के समाचार हैं.

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों सिख हैं.

उन्होंने बीबीसी से कहा ' इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच चल रही है. '

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की एक तस्वीर छपी थी जिसमें उन्हें सिखों के धर्मगुरु गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया था जिसके बाद सिख समुदाय ने राम रहीम सिंह का कड़ा विरोध किया था.

विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंसक घटनाओं में मौतें भी हुईं जिसके बाद से ही सिख समुदाय और डेरा सच्चा सौदा के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब डेरा पंजाब सरकार के ख़िलाफ़
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ आरोप दायर
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ
17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत से राहत
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>