|
पाक सेना ने 'सुरंग को कब्ज़े में लिया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने दर्रा आदम खेल की एक महत्वपूर्ण सुरंग को फिर से कब्ज़े में ले लिया है. इस पर तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने गुरुवार को कब्ज़ा कर लिया था. कोहाट सुरंग से चरमपंथियों को हटाने के लिए हेलिकॉप्टर गनशिप और गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि इस हमले में कम से कम 70 चरमपंथी मारे गए. साथ ही संघर्ष में दो सैनिकों की मौत हो गई. ये सुरंग बेहद अहम है और ये पेशावर शहर और अफ़ग़ान सीमा के इलाक़ों को जोड़ती है. इस पर चरमपंथियों का कब्ज़े के कारण सैकड़ों ट्रकों की लाइन लग गई थी. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के सूबा सरहद में तालेबान चरमपंथी सक्रिय हैं और यहाँ पाकिस्तान सरकार और सुरक्षाबलों को पहले भी निशाना बनाया जाता रहा है. गुरुवार को चरमपंथियों ने पाकिस्तानी सेना के लिए गोला बारूद ले जा रहे चार ट्रकों को हथिया लिया था और सुरंग पर कब्ज़ा कर लिया था. इसके जवाब में शुक्रवार को सेना ने अपना अभियान शुरू किया. इसकी वजह से इलाक़े के सैकड़ों लोग अपने घरों को छोड़ कर भाग गए थे. सुरक्षाबलों का कहना है कि भारी संघर्ष में रविवार को 25 चरमपंथी मारे गए जबकि शनिवार को 45 चरमपंथी मारे गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अराजकता के लिए कोई जगह नहीं'26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाई26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस शिया मस्जिद में धमाका, 10 मरे17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सैनिक 'एक और क़िला छोड़कर भागे'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||