|
शिया मस्जिद में धमाका, 10 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पेशावर की एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं. विस्फोट तब हुआ जब शिया श्रद्धालु सप्ताहांत में होने वाले धार्मिक आयोजन आशूरा की तैयारी कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि मस्जिद में हमलावर शिया श्रद्धालुओं के बीच ही बैठा हुआ था. हमले के वक़्त मस्जिद में ख़ासी भीड़ थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ग़ुलाम अब्बास ने बीबीसी को बताया कि हमलावर एक किशोर वय का लड़का था. अब्बास ने कहा, "मैंने एक युवक को सुरक्षाकर्मियों को धकियाते हुए दौड़ कर मस्जिद में घुसते देखा. इसके बाद उसने धमाका करा दिया. ज़ोरदार धमाके के बाद चारों तरफ़ धुआँ ही धुआँ था." सुरक्षा व्यवस्था धमाके में अपने भाई को खोने वाले एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अरशद अली ने कहा, "वहाँ मौजूद लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की. उसने पिस्तौल निकाल ली...तीन गोलियाँ दागी, और फिर धमाका करा दिया." उल्लेखनीय है कि ये हमला मुहर्रम के महीने में बढ़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हुआ है. पाकिस्तान में हाल के वर्षों में शिया-सुन्नी हिंसा में बढ़ोत्तरी देखी गई है. गुरुवार का हमला पेशावर के उसी इलाक़े में हुआ है, जहाँ पिछले साल आशूरा के दौरान ही एक आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए थे. हालाँकि पेशावर शहर चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंतों का भी केंद्र रहा है. अभी पिछले हफ़्ते ही लाहौर में एक आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गए थे. हालाँकि ये स्पष्ट नहीं है कि क्या लाहौर का हमला एक सांप्रदायिक हमला था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सैनिक 'एक और क़िला छोड़कर भागे'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कराची में बम धमाका, आठ की मौत14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लाहौर में आत्मघाती हमला, 22 की मौत10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||