BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जनवरी, 2008 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में बम धमाका, आठ की मौत
कराची बम धमाका
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में कई बम धमाके हुए हैं
डॉक्टरों का कहना है कि कराची शहर में हुए बम धमाके में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. मरनेवालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस का कहना है कि इस धमाके में कम से कम 12 अन्य घायल भी हुए हैं.

डॉक्टर सीमी जमाली ने बीबीसी को बताया कि शहर के जिन्ना अस्पताल में आठ शव आ चुके हैं जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.

पत्रकार हफ़ीज़ चाचड़ ने घटनास्थल से जानकारी दी कि धमाका फल और सब्जी बाज़ार में हुआ.

यह कराची का औद्योगिक क्षेत्र है और पास में ही गुल अहमद टेक्सटाइल मिल है और यहाँ बड़ी संख्या में मज़दूर रहते हैं और वे ही इस धमाके का निशाना बने हैं.

बम धमाका कैसे हुआ इसके मारे में अभी निश्चित रूप से पता नहीं चला है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोटक एक मोटर साइकिल में छुपाया हुआ था.

शौकत ख़ान ने बीबीसी को बताया कि विस्फोटक मोटर साइकिल अथवा फलों की रेहड़ी में रखा गया हो सकता है.

लेकिन सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख अज़हर फारूक़ी का कहना है कि शुरुआती जाँच से पता चला है कि विस्फोटक फलों की रेहड़ी में रखा हुआ था.

अफ़रातफ़री

एक प्रत्यक्षदर्शी रहमान मलिक ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया,'' जब मैं फैक्ट्री से बाहर निकल रहा था तब मैंने एक ज़ोरदार धमाका सुना और मैंने देखा कि अनेक लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे.''

 जब मैं फैक्ट्री से बाहर निकल रहा था तब मैंने एक ज़ोरदार धमाका सुना और मैंने देखा कि अनेक लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे
रहमान मलिक, प्रत्यक्षदर्शी

बम धमाका ऐसे वक्त हुआ जब बाज़ार में भीड़भाड़ थी. इस धमाके के बाद उत्तेजित भीड़ ने रास्ते जाम कर दिए और वाहनों पर पत्थरबाजी भी की.

हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इस धमाके के लिए कौन ज़िम्मेदार है.

पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में चरमपंथियों ने कई धमाके किए हैं लेकिन अधिकांश में उनका निशाना सुरक्षाबल रहे हैं.

इसके पूर्व बेनज़ीर भु्ट्टो की कराची वापसी पर आयोजित रैली में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 149 लोग मारे गए थे.

इसके दो महीने बाद रावलपिंडी में एक अन्य आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी.

हालांकि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है क्योंकि इस दौरान शिया और सुन्नी समुदायों में टकराव की आशंका रहती है.

पाकिस्तान सेनाकबायली नेताओं की हत्या
पाकिस्तान में आठ सरकार समर्थक कबायली नेताओं की हत्या कर दी गई.
बेनज़ीरस्थायित्व को चुनौती?
क्या बेनज़ीर की मौत पाकिस्तान की स्थायित्व के लिए चुनौती है ?
इससे जुड़ी ख़बरें
लाहौर में आत्मघाती हमला, 22 की मौत
10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>