|
'जिये सिंध मुहिम को मिलेगी ताक़त' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या पर चिंता जताई है. बीबीसी संवाददाता एक़बाल अहमद ने बताया कि मोदी ने भुट्टो परिवार के गुजराती मूल के होने का ज़िक्र किया और कहा कि इस हत्या से वहाँ "जिये सिंध मुहिम" फिर उठ खड़ी होगी. पाकिस्तान में 70 के दशक में गुलाम मुर्तज़ा शाह सैयद की अगुवाई में अलग "सिंध देश" की स्थापना के लिए "जिये सिंध मूवमेंट" की शुरुआत की गई थी. अपने इस आंदोलन की वजह से मुर्तज़ा की ज़िंदगी के 30 से भी ज़्यादा साल जेल या नज़रबंदी में गुज़रे. उनकी मौत भी नज़रबंदी में ही हुई. मोदी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "बेनज़ीर की जिस तरह से हत्या की गई है उससे मुझे लगता है कि वहाँ जिये सिंध मूवमेंट शायद फिर से उठ खड़ी होगी. उसे नई ताक़त मिलेगी." उन्होंने कहा, "आतंकवाद जिस तरह से अपनी ताक़त बढ़ा रहा है वह विश्व भर की मानवतावादी शक्तियों के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है." स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद सँभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचे मोदी के स्वागत में दिल्ली के हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई. पार्टी की ओर से अगले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की शनिवार को बैठक थी.
बैठक में आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अरुण शौरी, ओम माथुर, रामलाल के अलावा मोदी भी शामिल हुए. मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मुलाक़ात की. 25 दिसंबर को वाजपेयी का जन्मदिन था लेकिन उसी दिन शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होने के कारण मोदी दिल्ली नहीं आ सके थे. मोदी ने कहा, "नई पारी सँभालने के बाद अटल जी से आशीर्वाद लेने आया था." उन्होंने कहा कि गुजरात में मंत्रिपरिषद के गठन पर विचार-विमर्श करना भी उनकी दिल्ली यात्रा का उद्देश्य था. आम चुनाव पर नज़र आडवाणी के आवास पर भाजपा के नेताओं की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बैठक में गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत पर चर्चा हुई.
प्रसाद ने कहा कि देश भर में भाजपा के पक्ष में जो माहौल बना है, उसे आगे ले जाने की रणनीति पर बैठक में विचार हुआ. उनका कहना था कि अगला साल आम चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा जिसमें उनकी पार्टी केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बनाएगी. प्रसाद ने कहा, "हमारी कोशिश होगी कि अगले साल देश की सुरक्षा, देश के विकास और आम आदमी के जीवन पर संप्रग सरकार के प्रहार को लेकर माहौल बनाएँ." उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि भाजपा की विचारधारा के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कैसे मज़बूत किया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर पर विशेष27 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मुहाजिरों का दर्द01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी ने जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष बताया04 जून, 2005 | भारत और पड़ोस राजस्थान-सिंध को जोड़ने पर बातचीत02 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भुट्टो ने राजनीतिक जागरूकता बढ़ाई04 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस हिंदू महिलाओं का प्रदर्शन | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||