|
राजस्थान-सिंध को जोड़ने पर बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के अधिकारी गुरुवार को इस्लामाबाद में राजस्थान और सिंध प्रांत के बीच रेल संपर्क बहाल करने पर बातचीत करेंगे. लगभग चालीस साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बाद इन राज्यों के बीच संपर्क टूट गया था इस साल मार्च में दोनो देशों के बीच वाघा के अलावा एक और सड़क या रेल संपर्क बहाल करने पर सहमति हो गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने इस्लामाबाद में दो दिन की बातचीत के बाद सिद्धांत रूप में यह फ़ैसला किया था जिसके लिए विस्तृत शर्तें और नियम तय किए जाने हैं. इसके बाद पिछले महीने दोनो देशों के रेल मंत्रियों के बीच तय हुआ कि रेल सेवा अगले साल अक्तूबर तक शुरु की जाएगी. गुरुवार को हो रही बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया जाना है. राजस्थान में मुनाबाओ और सिंध में खोखरापार के बीच रेल संपर्क 1965 में टूट गया था और उसके बाद रेल की पटरी के इस्तेमाल न होने के कारण वह बुरे हाल में है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||