|
नंदीग्राम में पाँच अधजले शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम के पास के एक गाँव से पुलिस ने पाँच शवों के अवशेष बरामद किए गए है जिन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. नंदीग्राम में हाल के दिनों में यहाँ काफ़ी हिंसा हुई थी. पुलिस का कहना है कि बुरी तरह जले हुए इन शवों को बुधवार को देखा गया था लेकिन मजिस्ट्रेट की इजाज़त के बिना इन्हें नही निकाला जा सकता था. ये शव खेजूरी गाँव में एक खाई में देखे गए. इन्हें मिट्टी के अंदर दबा दिया गया था. मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एसएस पांडा का कहना है, "ख़ुफ़िया सूचना के आधार सीआरपीएफ़ और सीबीआई की टीम इलाक़े में पहुंची और उस जगह का पता लगाया जहाँ शवों के गाड़े जाने की सूचना मिली थी. शवो के अवशेषों को अब डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा." शवों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी शव क्षत-विक्षत हालत में पाए गए और शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस गाँव में सीपीएम कार्यकर्ताओं का व्यापक प्रभाव है और यहाँ तृणमूल समर्थक भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी और सीपीएम के बीच रह-रहकर हिंसक टकराव होता रहा है. खेजूरी से मार्क्सवादी नेता निरंजन सीही का कहना है, "इन क़ब्रो की खुदाई बड़े ही नाटकीय ढंग से हुई है. विपक्ष ने हमें बदनाम करने के लिए किसी औऱ स्थान से शवो को ला कर यहाँ दबा दिया और फिर पुलिस को सूचना दे दी." पुलिस अधीक्षक एसएस पांडा ने आशंका जताई है कि ये शव 28 अक्तूबर को बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में मारे गए पांच सीपीएम समर्थकों के हो सकते है लेकिन उनके अनुसार जाँच से पहले कुछ कह पाना मुश्किल होगा. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ़ के जवानों ने इलाक़े की घेराबंदी कर रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जो कहा, नहीं कहना चाहिए था'04 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पक्षपात के आरोपों से सीआरपीएफ नाराज़28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सीपीएम नेताओं को अवमानना नोटिस27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में स्थिति सामान्य, कर्फ़्यू हटा22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम पीड़ितों के लिए मुआवज़ा16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्रामः स्थिति गंभीर, सीआरपीएफ़ तैनात13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||