|
पक्षपात के आरोपों से सीआरपीएफ नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के पक्षपात के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीपीएम नेताओं ने नंदीग्राम में तैनात बलों पर आरोप लगाया था कि केंद्रीय बल के जवान सीपीएम समर्थकों की पिटाई कर रहे हैं और महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. नंदीग्राम में सीआरपीएफ के वरिष्ठ कमांडर आलोक राज ने कहा कि उनकी यूनिट ‘उचित और निष्पक्ष’ तरीके से काम कर रही है और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. नहीं चाहिए सर्टिफ़िकेट उन्होंने कहा, "मैं और मेरा बल राजनीतिक दलों से अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र नहीं चाहता. हम सरकार के प्रति जवाबदेह हैं और हम क़ानून-व्यवस्था कायम करने की अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करेंगे." आलोक राज ने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ़ उन लोगों को पकड़ रही है जिनके पास अवैध हथियार हैं या फिर जो हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सीआरपीएफ अधिकतर कार्रवाई स्थानीय पुलिस से जानकारियों के आधार पर ही कर रही है. वरिष्ठ वामपंथी नेताओं श्यामल चक्रवर्ती और मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को नंदीग्राम का दौरा किया था. इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सीआरपीएफ योजनाबद्ध तरीके से सीपीएम समर्थकों को निशाना बना रही है. चक्रवर्ती ने कहा, "वे विपक्षी पार्टियों के उन बदमाशों को बचा रहे हैं जो नंदीग्राम लौट रहे हैं और सीआरपीएफ के संरक्षण में फिर से अशांति पैदा करना चाहते हैं. मिसाल के तौर पर सीआरपीएफ जवानों ने एक गाँव में सीपीएम का झंडा उतार कर वहाँ तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगा दिया." पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख अनूप भूषण वोहरा ने सीआरपीएफ से नंदीग्राम के कम अशांत इलाकों से हट जाने को कहा था, लेकिन मीडिया और विपक्षी दलों के भारी दबाव और आलोचना के कारण ऐसा नहीं हो सका. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नंदीग्राम जाए'21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम: बुद्धिजीवियों का शांतिमार्च14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बंगाल में 'धारा 356' लगाना हल नहीं23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में तनाव, चार की मौत11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्रामः स्थिति गंभीर, सीआरपीएफ़ तैनात13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||