|
नंदीग्राम के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद के दोनो सदनों में मंगलवार को फिर नंदीग्राम के मुद्दे पर ख़ासा हंगामा हुआ है और भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी है. लोकसंभा और राज्यसभा में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के सदस्य नंदीग्राम के मुद्दे पर बहस ही माँग करने लगे. सदस्यों के भारी हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में भी भीषण हंगामा रहा और पहले कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हुई और फिर उसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में हंगामा मंगलवार को दूसरे दिन भी राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नंदीग्राम के मुद्दे पर बहस की माँग पर प्रश्न काल को स्थगित करने की माँग की. राज्यसभा के अध्यक्ष हामिद अंसारी ने पहले 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. संसदीय मामलों के राज्यमंत्री सुरेश पचौरी ने शोर के बीच सांसदों से अनुरोध किया, "सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है लेकिन कार्यवाही में रुकावट डालना सही नहीं. सदन को इस मामले पर प्रस्ताव की शब्दावली इत्यादी पर फ़ैसला करना होगा." लेकिन शोर जारी रहा और राज्यसभा के उपसभापति के रहमान ख़ान ने बुधवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. लोकसभा में भी शोर सुबह जब लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो नंदीग्राम पर तत्काल बहस की माँग करते हुए विपक्षी सांसद सदन के बीचोंबीच आ खड़े हुए. वे काफ़ी देर तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ख़िलाफ़ नारे लगाते रहे. अनेक सांसदों का नारा था - ‘बाक़ी पीछे सारे काम सबसे पहले नंदीग्राम.’ संसद के बाहर भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, "जब तक नंदीग्राम के मुद्दे पर दोनों सदनों में बहस नहीं होती हम सदन में कार्यवाही नहीं चलने देंगे." लोकसभा के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ख़ासे नाराज़ नज़र आए और एक बार तो उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि वे सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करेंगे और चाहे नारे लगते रहें. लेकिन फिर उन्हें लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. | इससे जुड़ी ख़बरें शीतकालीन सत्र के गर्म रहने के आसार14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसद का शीतकालीन सत्र शुरू15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसद में गूँजा नंदीग्राम का मुद्दा19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||