|
'जो कहा, नहीं कहना चाहिए था' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नंदीग्राम के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य के बयान पर उठे विवाद के बाद मंगलवार को उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. "मैं ने कहा था कि उन्होंने जैसा किया वैसा भरा. लेकिन मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था क्योंकि अब मैं सभी लोगों के लिए शांति चाहता हूँ.", दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बुद्धदेब भट्टाचार्य ने कहा. पिछले महीने नंदीग्राम में सीपीएम के समर्थकों और भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति के सदस्यों के बीच संघर्ष में कई लोगों की जानें गई थी. पिछले कई महीनों से नंदीग्राम में तनाव की स्थिति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम एक राजनीतिक और प्रशासनिक विफलता थी. हमने नंदीग्राम की घटना से सबक लिया है. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम की घटना का प्रभाव राज्य में होने वाले निवेश पर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की और वहाँ धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति के बारे में उन्हें बताया. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से बाहर कर दिए लोग अपने घर को लौट रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गोपाल गांधी ने नंदीग्राम का दौरा किया02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ममता बनर्जी ने इस्तीफ़ा दिया10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यसभा में नंदीग्राम हिंसा की आलोचना22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में स्थिति सामान्य, कर्फ़्यू हटा22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||