BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीपीएम नेताओं को अवमानना नोटिस

कोलकाता हाईकोर्ट
तीनों वामपंथी नेताओं ने अदालत के फ़ैसले की आलोचना की थी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के तीन शीर्ष नेताओं को अवमानना का नोटिस जारी किया है.

हाईकोर्ट ने अवमानना का ये नोटिस हाल ही में उसके एक फ़ैसले पर इन नेताओं की 'आपत्तिजनक टिप्पणियों' के मामले में जारी किया है.

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मंगलवार को कलकत्ता बार एसोसिएशन की उस याचिका को स्वीकार कर लिया जिसमें मार्च 2007 में नंदीग्राम में हुई पुलिस फ़ायरिंग पर अदालत के हाल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ इन नेताओं की टिप्पणियों के लिए उन्हें 'उचित सज़ा' देने का अनुरोध किया गया था.

टिप्पणी पर नाराज़गी

नंदीग्राम में प्रदर्शनकारी भीड़ पर मार्च 2007 में हुई पुलिस फायरिंग में 14 लोग मारे गए थे और हाईकोर्ट ने नवंबर के शुरू में दिए अपने फ़ैसले में फ़ायरिंग को 'असंवैधानिक' और 'ग़ैरज़रूरी' बताया था.

 मैंने वो कहा जो मैने सच समझा. मैं अदालत में अपना पक्ष में रखूंगा. जो कुछ मैने कहा है उसके लिए मैं जेल जाने के लिए तैयार हूँ
श्यामल चक्रवर्ती

तीनों वामपंथी नेताओं- बिमान बोस, विनय कोनार और श्यामल चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाईकोर्ट के इस फ़ैसले की आलोचना की थी और इसे "बिना किसी संदर्भ और कारण के दिया गया फ़ैसला" बताया था.

कलकत्ता बार एसोसिएशन ने इन वामपंथी नेताओं के बयानों पर नाराज़गी जताई थी.

एसोसिएशन ने हाईकोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए इन नेताओं के ख़िलाफ़ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए याचिका दायर की थी.

बिमान बोस सीपीएम की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव और सत्तारूढ़ वामपंथी मोर्चे के अध्यक्ष हैं.

विनय कोनार राज्य में सीपीएम के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं, जबकि श्यामल चक्रवर्ती मज़दूर संगठन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कोनार और चक्रवर्ती सीपीएम की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं.

अवमानना आरोप पर विनय कोनार ने कहा, "मैंने वो कहा जो मैने सच समझा. मैं अदालत में अपना पक्ष रखूंगा. जो कुछ मैने कहा है उसके लिए मैं जेल जाने के लिए तैयार हूँ."

विमान बोस और चक्रवर्ती कोलकाता से बाहर हैं और उनसे संपर्क नहीं हो सका.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता
17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
बंगाल में 'धारा 356' लगाना हल नहीं
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात
21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>