BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 दिसंबर, 2007 को 08:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जयपुर फ़ुट पहुँचा पाकिस्तान

जयपुर फ़ुट (फ़ाइल फ़ोटो)
अब पाकिस्तान में भी उपलब्ध होगा जयपुर फ़ुट
जयपुर फ़ुट लगा कर विकलांगों की सहायता कर रहे संगठन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने अब पाकिस्तान मे दो केंद्र खोलने की घोषणा की है.

साथ ही समिति ने जयपुर फ़ुट को और अधिक कारगर बनाने के लिए अमरीका के स्टेनफ़र्ड विश्वविद्यालय से करार किया है.

इस तरह भविष्य में विकलांग सहायता समिति और स्टेनफ़र्ड विश्वविद्यालय मिलकर जयपुर फ़ुट को और उपयोगी बनाए जाने का प्रयास करेंगे.

विकलांग समिति से जुड़े डीआर मेहता ने बीबीसी को बताया उनके संगठन ने कुछ समय पहले कराची और इस्लामाबाद मे दो कैंप लगाकर सात सौ से ज़्यादा लोगों को उनके पांवों पर खड़ा किया था.

उनकी इस कोशिश की वहाँ बहुत सराहना हुई और तभी से लोग माँग कर रहे थे कि पाकिस्तान मे जयपुर फ़ुट मिलने की पूरी व्यवस्था की जाए.

इसलिए विकलांग समिति ने अब कराची और इस्लामाबाद मे एक-एक केंद्र खोलने का फ़ैसला किया है.

विश्वविद्यालय से करार

जयपुर फ़ुट को और अधिक उपयोगी और आरामदेह बनाए जाने की क़ोशिशों के चलते विकलांग समिति ने अमरीका की स्टेनफ़र्ड यूनिवर्सिटी से हाथ मिलाया है.

समिति के सलाहकार डॉ एमके माथुर कहते है कि ये करार घुटने से ऊपर के जोड़ ठीक बनाने के लिए हैं.

इस संयुक्त परियोजना के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है और उन्हें उम्मीद है कि इस करार से अच्छे परिणाम आएंगें.

समिति अब तक लगभग तीन लाख विकलांग लोगों को जयपुर फ़ुट लगाकर चलने में उनकी मदद कर चुकी है.जयपुर फ़ुट दुनिया के युद्धग्रस्त हिस्सों मे भी पहुँचा है जहाँ लोग अपाहिज हो गए थे.

इनमे अफ़ग़ानिस्तान, लेबनान समेत अफ़्रीका के भी अनेक देश शामिल है.

मेहता के अनुसार कराची मे स्थानीय रोटरी क्लब और हसवा ट्रस्ट की भागीदारी होगी जबकि इस्लामाबाद मे नेशनल रूरल सपोर्ट प्रोग्राम और नया क़दम इस काम मे हाथ बटाएंगे. अगले दो तीन महीनो में इन केंद्रों के खुल जाने की उम्मीद है.

तकनीक के हस्तानांतरण और पाकिस्तान में ज़रूरतमंदों को मशविरा देने का वायदा विकलांग समिति पहले ही कर चुकी है. ये काम सरकारों की भागीदारी के बिना हो रहा है और समिति के अनुसार इसे दोनो देशो के लोगो के बीच सहयोग के रूप मे देखा जाना चाहिए.

एक विकलांगविकलांग चाहते हैं हक़
विकलांग चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के संधिपत्र के अनुसार भारत में क़ानून बने.
बीमारी नहीं बनी बाधा
छात्र ने शारीरिक अक्षमता के बावजूद सफलता की मिसाल पेश की.
स्टीफ़न हॉकिंगशून्य गुरुत्व में उड़ान
स्टीफ़न हॉकिंग ने विशेष रूप से तैयार विमान से शून्य गुरुत्व में उड़ान भरी.
पिस्टोरियसविकलांगता को ठेंगा
दोनो पैरों से लाचार ऑस्कर पिस्टोरियस का ट्रैक पर जलवा देखते ही बनता है.
सेना का संबल
जम्मू के लोगों को दोबारा पैरों पर खड़ा करने की भारतीय सेना की कोशिश.
इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान तक जा पहुँचा 'जयपुर फ़ुट'
17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>