|
किपलिंग का जन्म स्थल बनेगा संग्रहालय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक और कवि रुडयार्ड किपलिंग के जन्म स्थान मुंबई में उनके घर को कला संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा. इस योजना को वर्ष 2009 तक पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक समिति गठित की है. किपलिंग मुंबई के जिस घर में जन्मे थे वो अब मुंबई के जाने माने कला विद्यालय जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के परिसर में है. लकड़ी और पत्थर से बनी यह दो मंजिला इमारत 100 सालों से भी पुरानी है, लेकिन समय के थपेड़ों का इस पर ज्यादा असर नहीं दिखता. वर्ष 1850 से लेकर अब तक के समकालीन पेंटिंग का बड़ा ख़ज़ाना इस कला विद्यालय के पास है जो बनने वाले संग्रहालय का हिस्सा होगा. इस संग्रहालय में 'जंगल बुक' जैसी कहानी और 'इफ़' जैसी बेहतरीन कविता के लेखक किपलिंग से जुड़ी हुई कुछ वस्तुएँ होंगी. संग्रहालय में एक कमरा 'किपलिंग रूम' के नाम से अलग से बनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी साहित्य के लिए नोबल का पुरस्कार सबसे पहले किपलिंग को ही मिला था. श्रद्धांजलि जे जे स्कूल ऑफ़ ऑर्ट्स में स्थापत्य के शिक्षक विकास दिलावरी कहते हैं कि 30 दिसम्बर 1865 को जन्मे किपलिंग के घर को देखने विदेशी पर्यटक आते रहते हैं. वे कहते हैं कि संग्रहालय में तब्दील होने के बाद किपलिंग के जन्म स्थान देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. विकास दिलावरी कहते हैं, "यह हमारे तरफ़ से एक प्रसिद्ध लेखक के लिए श्रद्धांजलि है जिनका जन्म मुंबई में हुआ था." कला प्रेमी संगीता जिंदल कहती हैं कि मुंबई के लोगों के लिए गर्व की बात है कि एक अंतरराष्ट्रीय ख़्याति प्राप्त लेखक की स्मृतियाँ इस शहर से जुड़ी हुई हैं. वे कहती हैं, "किपलिंग बचपन में ही इंग्लैंड चले गए थे लेकिन वे मुबंई कभी नहीं भूले और मुंबई को विश्व का सबसे ख़ूबसूरत शहर कहते रहे." वर्ष 1865 में ही किपलिंग के पिता जॉन लॉकवुड कला विद्यालय के डीन नियुक्त हुए थे. महज़ छह वर्ष तक ही किपलिंग मुंबई में रहे, उसके बाद उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया था. जॉन लॉकवुड ने कला और स्थापत्य के क्षेत्र में काफ़ी नाम कमाया था. 19 सदी के मुंबई में कई इमारतें उनकी स्थापत्य कला से प्रेरित रही हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नीलाम किए गए 'हिटलर' के बनाए चित्र27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस चोरों के डर से थाने की शरण में ‘भगवान’25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पिट से प्रेम पर पहली बार बोलीं जोली13 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस घुंघरू की झंकार पर मची तकरार14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात पुलिस ने छात्र को रिहा किया14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस भाषा और देश की सीमा पार करती आदिवासी चित्रकला05 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द लास्ट सपर' अब इंटरनेट पर28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कला के क्षेत्र में बढ़ते भारतीय17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||