BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 नवंबर, 2007 को 04:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जमीर के काफ़िले पर हमला

एससी जमीर
नगा विद्रोही जमीर पर शांतिवार्ता में बाधा पहुँचाने का आरोप लगाते रहे हैं
गोवा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री एससी जमीर के काफ़िले पर नगालैंड में संदिग्ध अलगाववादी विद्रोहियों ने हमला किया है.

शनिवार की सुबह हुए इस हमले में जमीर सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे.

अधिकारियों का कहना है कि नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एससी जमीर के काफ़िले पर हमला शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे लॉन्गनाक के पास हुआ.

लॉन्गनाक नगालैंड और असम की सीमा मरियानी से 45 किलोमीटर की दूरी पर है.

नगालैंड के एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "जमीर के काफ़िले पर सड़के के दोनों ओर से गोलियाँ चल रही थीं लेकिन जमीर सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे."

जमीर गोवा के मुख्यमंत्री बनने से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से नगालैंड के मुख्यमंत्री थे.

राज्यपाल जमीर के क़रीबी लोगों ने इस हमले के लिए अलगाववादियों की संस्था नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नागालैंड (एनएससीएन) के लड़ाकों को दोषी ठहराया है.

उल्लेखनीय है कि एनएससीएन इस समय संघर्षविराम में है और भारत सरकार के साथ पिछले दस सालों से बातचीत कर रही है.

एनएससीएन ने कई बार एससी जमीर पर शांतिवार्ता में बाधा पहुँचाने का आरोप लगाया है.

जमीर नगालैंड के ही रहने वाले हैं और वे पिछले चार दिनों से अपने घर आए हुए हैं.

उनकी इस यात्रा को नगालैंड में अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
विद्रोहियों के हमलों में आठ की मौत
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
विरोधी नगा गुटों में संघर्ष, 10 मारे गए
17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
एनएससीएन के साथ संघर्ष विराम बढ़ा
31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
नगालैंड और असम में हिंसा, 56 की मौत
02 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>