BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 नवंबर, 2007 को 05:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सतीश मिश्र का मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा

सतीश मिश्रा
सतीश मिश्रा मायावती सरकार में बिना विभाग के कैबीनेट मंत्री थे
उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के वरिष्ठ मंत्री सतीश मिश्र ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.

राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

दरअसल, अगर मंत्री बना व्यक्ति राज्य विधानमंडल का सदस्य नहीं है तो मंत्रिमंडल का सदस्य बने रहने के लिए मंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर राज्य विधानमंडल का सदस्य चुना जाना ज़रूरी होता है.

सतीश मिश्र पिछले छह महीने से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल तो थे पर विधानमंडल के सदस्य नहीं बने इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देना पड़ा.

सतीश मिश्र राज्यसभा के सदस्य और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

सतीश मिश्र को मुख्य तौर पर दलितों के जनाधार वाली बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से अगड़ी जातियों ख़ासकर ब्राह्मणों को जोड़ने का श्रेय दिया जाता है.

इस दलित-ब्राह्मण गठजोड़ के चलते ही राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ और लंबे समय बाद राज्य में एकदलीय सरकार का गठन हुआ.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सतीश मिश्र का मंत्री पद से इस्तीफ़ा राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें अगले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार का कामकाज देखने की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आरोप के बाद मंत्री का इस्तीफ़ा
06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बहनजी का दरबार' और बड़ा हुआ
17 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती की नज़र अब दिल्ली पर
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव के लिए तैयार रहें: मायावती
09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बहनजी' ने अपने भाई को आगे किया
09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>