BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 सितंबर, 2007 को 01:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध

मायावती
मायावती को उम्मीद है कि इस फ़ैसले से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य के सभी 29 विश्वविद्यालयों और 11 सौ डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

छात्र समुदाय ने इस फ़ैसले पर गहरी नाराज़गी जताई है जबकि शिक्षा अधिकारियों ने फ़ैसले का स्वागत किया है.

मायावती ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर दुरूस्त करने और संस्थानों में पठन-पाठन के लायक माहौल बनाने के लिए यह क़दम उठाया गया है.

उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों और शैक्षणिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से फ़ैसले पर अमल करने को कहा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के उपकुलपति आरपी सिंह ने कहा है कि फ़ैसला स्वागत योग्य है.

दूसरी ओर गोरखपुर, झांसी, वाराणसी, औरिया और अन्य जगहों पर छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

छात्र नेताओं ने फ़ैसले के विरोध में शनिवार को गोरखपुर में बंद का आयोजन किया है.

राज्य में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाने की माँग करते रहे थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव छात्र संघ चुनावों के प्रबल पक्षधर रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव का मानना है कि छात्र संघ चुनावों से ही भविष्य के नेता उभरते हैं.

मायावती सरकार के इस फ़ैसले से विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है जिस पर राजनीति गरमा सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जेएनयू में फिर लहराया लाल झंडा
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एएमयू पर बड़ा राजनीतिक विवाद
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>