|
कश्मीर में कुछ स्थानों से सेना हटेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना से कहा गया है कि वो अपने क़ब्ज़े वाले स्कूलों और अस्पतालों से हट जाए. रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया गया. सेना को स्कूलों और अस्पतालों से हटने के लिए तीस नवंबर तक का समय दिया गया है. अस्सी के दशक में जब घाटी में चरमपंथी हिंसा तेज़ हुई तभी कई स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी दफ़्तरों को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था. सेना को जिन स्थानों से हटने के लिए कहा गया है, उनमें दक्षिणी कश्मीर के कुकेरनाग में स्थित एक रिसॉर्ट और श्रीनगर में स्थित एक क्लब शामिल है. हालाँकि रक्षा मंत्रालय ने निजी ज़मीनों और बगानों से सेना को हटाने के बारे में सहमति नहीं दी है. रक्षा मंत्री ने एंटनी ने कहा कि सरकार ऐसे भू-भागों के लिए फिर से किराया तय करने पर विचार करेगी. पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) की माँग है कि भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पूरे इलाक़े में आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सेना से वापस लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दी जाए. हालाँकि केंद्र सरकार ने फिलाहल सेना की संख्या में कटौती करने से इनकार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से अलग होने की माँग24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, चरमपंथी मारे गए12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल मामले में फिर आया भूचाल08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस ग़ुलाम नबी के बयान पर विवाद04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मस्जिद की घेराबंदी ख़त्म30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सियाचिन में पर्यटन पाकिस्तान को नापसंद17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चार 'घुसपैठिए' मारे गए28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||