BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 अक्तूबर, 2007 को 10:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झारखंड नरसंहार में नामज़द प्राथमिकी

बाबूलाल मरांडी
मारे गए लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का बेटा शामिल था
झारखंड पुलिस ने गिरिडीह ज़िले के चिल्कारी गाँव में शुक्रवार की आधी रात के बाद हुए नरसंहार के सिलसिले में दस माओवादियों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी (एफ़आईआर) दर्ज की है.

यह प्राथमिकी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई नुनुलाल मरांडी के अंगरक्षक के बयान के आधार पर दर्ज की गई है.

नुनुलाल मरांडी 27 अक्तूबर को गिरिडीह के चिल्कारी गाँव में आयोजित किए गए जनजातीय फ़ुटबाल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल थे जिस पर माओवादियों ने धावा बोला था और अंधाधुंध गोलियाँ चलाई थीं.

माओवादियों के हमले में बाबूलाल मरांडी के छोटे पुत्र अनूप मरांडी सहित 18 ग्रामीणों के मृत्यु हो गई थी.

झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक बीबी प्रधान ने कहा कि हमला करने वाले माओवादियों के दस्ते की पहचान कर ली गई है.

एफ़आईआर में कहा गया है कि माओवादियों के दस्ते का नेतृत्व जीतन मरांडी कर रहा था जिसने सबसे पहले अपनी बंदूक से गोली चलाई थी.

पुलिस ने दावा किया है कि शिनाख्त किए गए माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

इस बीच जीतन मरांडी ने किसी अज्ञात स्थान से बीबीसी से संपर्क कर प्राथमिकी में दर्ज आरोपों का खंडन किया है.

जीतन मरांडी का कहना है कि वे एक संस्कृतिकर्मी हैं और झारखंड एवन नामक अपना संगठन चलाते हैं जिसकी माओवादियों से किसी भी तरह की संबद्धता नहीं है.

जीतन का कहना था कि घटना के समय वह अपने गांव में थे जो घटनास्थल से 100 किलोमीटर दूर स्थित है. "पुलिस मुझे जान-बूझकर फँसा रही है."

हालाँकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है की पुख्ता सबूत के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नुनुलाल मरांडी के घायल अंगरक्षक ने जीतन मरांडी को पहचान लिया था. पुलिस ने फिलहाल झारखंड और बिहार की सीमा को सील कर दिया है और अर्द्धसैनिक बालों के साथ मिलकर सघन अभियान चला रखा है.

अभियान में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दो नक्सली गुटों में भिड़ंत, आठ मरे
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
झारखंड में चरम पर नक्सलवाद
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>