|
बेनज़ीर की ओर से दिया गया आवेदन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की अध्यक्ष बेनज़ीर भुट्टो की ओर से रविवार को कराची में बहादुराबाद पुलिस स्टेशन में 18 अक्तूबर के बम धमाकों के सिलसिले में एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए एक आवेदन जमा कराई गई है. एफ़आईआर दर्ज कराने के आवेदन में किसी को नामज़द नहीं किया गया है. ये आवेदन पीपीपी के सिंध के प्रमुख अली शाह ने बहादुराबाद थाने में जमा कराई है. कराची पुलिस के प्रमुख अज़हर फ़ारुक़ी ने बताया कि "इस वाक़ये की पहले ही एक एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है और इस आवेदन पर क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी". गुरुवार को कराची में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 300 लोग घायल हो गए थे. इस हमले की जाँच का रविवार को तीसरा दिन है लेकिन जाँच में किसी ठोस प्रगति को लेकर अभी तक जाँच अधिकारियों और प्रशासन की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रवक्ता फ़रहतुल्लाह बाबर ने बीबीसी को बताया, "पुलिस की ओर से पहले ही एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है पर पार्टी की ओर से दर्ज प्राथमिकी इससे अलग होगी. पुलिस ऐसे मामलों में किसी को नामजद नहीं करती है पर हम नामालूम लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज नहीं करेंगे." उन्होंने कहा कि पीपीपी एक पीड़ित पार्टी के तौर पर प्राथमिकी दर्ज कराएगी जिससे इसका वजन पुलिस की प्राथमिकी से ज़्यादा होगा. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि यह प्राथमिकी किसी भी वक्त दर्ज कराई जा सकती है. उन्होंने संभावना जताई कि ऐसा रविवार या सोमवार को किया जा सकता है. जाँच पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि इस पूरे मामले की जाँच के लिए अंतरराष्ट्रीय जाँच एजेंसियों की मदद भी ली जाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी को ऐसा लगता है कि इस हमले के पीछे देश के बाहर की ताकतों का भी हाथ हो सकता है और क्या इसीलिए ऐसी माँग पार्टी की ओर से रखी जा रही है. इस प्रश्न के जवाब में पार्टी प्रवक्ता कहते हैं कि ऐसा पार्टी के लोगों को नहीं लगता पर तकनीक रूप से अच्छी और आधुनिक जाँच के लिए बाहरी जाँच एजेंसियों की मदद ली जानी चाहिए. उन्होंने इस सिलसिले में पिछले दिनों पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज में जाँच के लिए अतंरराष्ट्रीय जाँच एजेंसियों की मदद लिए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर स्टॉक एक्सचेंज के लिए ऐसा किया जा सकता है तो इस घटना के लिए भी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए. इससे पहले पाकिस्तान में पुलिस ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमें उस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का धड़ से अलग सिर नज़र आता है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला करने का ज़िम्मेदार कहा जा रहा है. पुलिस ने गुरूवार को कहा था कि धड़ से अलग वह सिर बम विस्फोट के स्थान पर पाया गया था. पाकिस्तान के अख़बारों में यह तस्वीर प्रकाशित हुई है. इस तस्वीर में बिना दाढ़ी वाला चेहरा नज़र आता है जिसकी आँखें भी खुली हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संदिग्ध हमलावर के सिर की तस्वीर जारी20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराचीः कोई अहम सुराग नहीं, जाँच जारी20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची के अस्पतालों में दर्दनाक मंज़र19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में धमाकों का आँखों देखा हाल19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ से अकेले नहीं लड़ सकते'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||