BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 अक्तूबर, 2007 को 08:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बिहार में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ीं'

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का दावा है कि अब बिहार में अपराधी डर रहे हैं
बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का दावा है कि उनके शासनकाल में बिहार में स्थिति सुधर रही है और इसका असर यह हुआ है कि वहाँ आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं.

उनका कहना है कि इसका असर अगले लोकसभा चुनावों के परिणामों में भी दिखेगा.

उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में परिणाम पिछली बार से 'ठीक उल्टे होंगे' और उनकी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), बिहार से सबसे अधिक सीटें लेकर आएगी.

बीबीसी से दिल्ली में हुई बातचीत मे नीतीश कुमार ने कहा कि उनके शासनकाल में अपराधियों में डर पैदा हुआ है, करों की वसूली बढ़ी है और निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य भर में जिस प्रकार से आर्थिक गतिविधि बढ़ी है उससे यह साफ ज़ाहिर होता है की उनका प्रशासन लोगों का भरोसा जीत रहा है.

दावे

नीतीश कुमार ने कहा कि 2004 लोकसभा चुनाव मे जद(यू) को छह सीटें मिली थीं और राष्ट्रीय जनता दल 22 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

 अगर कोई पटना रेलवे स्टेशन पर बाथरूम का उद्घाटन करता है तो उससे हक़ीकत साफ़ नज़र आती है
नीतीश कुमार

अपने पुराने साथी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बग़ैर नीतीश कुमार ने कहा, "अगर कोई पटना रेलवे स्टेशन पर बाथरूम का उद्घाटन करता है तो उससे हक़ीकत साफ़ नज़र आती है."

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना रेलवे स्टेशन पर बाथरूम कक्ष उद्धाटन किया था.

नीतीश से बातचीत उस समय हुई थी जब केंद्रीय आयकर विभाग ने वो आंकड़े जारी किए थे जिसके अनुसार बिहार में आयकर और कॉर्पोरेट टैक्स की वसूली वर्त्तमान वितीय वर्ष के पहले छह महीनों में क़रीब 300 प्रतिशत बढ़ी है.

इन आँकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में आयकर की वसूली में 43 प्रतिशत बढ़त देखी गई है.

अप्रैल से सितंबर के महीनों में आयकर विभाग ने 559 करोड़ रुपए वसूल किए, जबकि कॉरपोरेट टैक्स 40 प्रतिशत बढ़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के लिए राज्य की क़ानून-व्यवस्था सुधारना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है.

उनका कहना है की राज्य में अपराधी तत्वों में डर पैदा हुआ है.

उन्होंने इसे बढ़ती आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए कहा कि अपराध कम होने से ही ऐसा संभव हुआ है.

उनका कहना था, "राज्य के लोगों के पास पैसा था था लेकिन वे खर्च नहीं कर रहे थे, अब खर्च कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि सड़कों का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है और नई परियोजनाएँ बनाई जा रही हैं.

उनका कहना था कि प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों का न होना एक समस्या थी और उनकी सरकार ने 2.37 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की है.

दिलचस्प बात यह है की स्थानीय पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल के समय अगर वो बच्चों को स्कूल के बाहर देखें तो उन्हें स्कूल के अन्दर भेजना उनका काम है.

यह पूछने पर कि केन्द्र का उनकी सरकार के तरफ़ रवैया कैसा है, नीतीश कुमार ने राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से जवाब दिया, "कॉंग्रेस के मंत्रियों का रवैया तो ठीक है लेकिन आरजेडी के मंत्री ख़िलाफ़ बोलते रहते हैं."

नए प्रस्ताव

उन्होंने बिहार सरकार को मिले प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की.

निजी अस्पतालों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ज़मीन की कमी के चलते नए निजी अस्पतालों के निर्माण में देरी हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा की 'मैक्स' और 'फ़ोर्टिस' जैसे निजी अस्पतालों ने बिहार में अस्पताल बनने की रूचि दिखाई है.

उनका कहना था कि कार उत्पादक महिन्द्रा ने बिहार में असेम्बली प्लांट स्थापित करने की बात की है और सुनील मित्तल की कंपनी, भारती, ने कृषि उद्योगों में रूचि दिखाई है.

नीतीश कुमार ने कहाँ कि बिहार देश का दूसरा सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक है और किसानों की आमदनी बढ़ने के लिए उन्होंने आईटीसी से अनुरोध किया है कि वो बिहार में निवेश करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कोई मेरे आकाश को लौटा दे'
10 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
डीएम हत्याकांड में सात दोषी करार
01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'ड्रेसकोड का पालन करो, नहीं तो सज़ा'
29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार का 'मिनी सीरियल किलर'
02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सड़कें दुरुस्त करना चुनौती: नीतीश
24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह
18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
वोट सुशासन के लिए-नीतीश
22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>