BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 अक्तूबर, 2007 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डीएम हत्याकांड में सात दोषी करार

आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन भी हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थे
बिहार में गोपालगंज के ज़िलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के तेरह साल पुराने मामले में स्थानीय सत्र अदालत ने एक विधायक और दो पूर्व सांसदों समेत सात लोगों को दोषी ठहराया है.

पटना के सत्र न्यायाधीश रामश्रेष्ठ राय ने इस मामले में लालगंज से सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक मुन्ना शुक्ला, पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद, पूर्व विधायक अख़लाक अहमद, प्रोफ़ेसर अरूण कुमार सिंह और जद (यू) नेता हरेंद्र कुमार को दोषी करार दिया.

सभी दोषियों को तीन अक्तूबर को सज़ा सुनाई जाएगी.

जी कृष्णैया की हत्या चार दिसंबर 1994 को मुज़फ्फ़रपुर ज़िले के खबरा गाँव के पास क्रुद्ध भीड़ ने कर दी थी.

ये लोग स्थानीय बाहुबली नेता छोटन शुक्ला की हत्या से नाराज़ थे और इसी के विरोध में जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहे थे. दोषी करार दिए गए विधायक मुन्ना शुक्ला उन्हीं के छोटे भाई हैं.

जी कृष्णैया राष्ट्रीय उच्चपथ पर इस भीड़ में फँस गए और वहाँ मौजूद लोगों ने उनकी गाड़ी पर लालबत्ती देखते ही हमला कर दिया.

दोषी करार दिए गए नेताओं के ख़िलाफ़ पुलिस ने भीड़ को उकसाने और ख़ुद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया था.

तेरह वर्ष पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा एक वरिष्ठ अधिकारी की इस निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग्रामीणों ने दस 'चोरों' की हत्या की
13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
शिबू सोरेन दुमका जेल से रिहा
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में 12 हिंदीभाषियों की हत्या
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>