BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अक्तूबर, 2007 को 19:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सू ची से बातचीत के लिए मंत्री नियुक्त
सू ची
सू ची को सैनिक शासन ने 12 बरसों से बंदी बनाकर रखा हुआ है
बर्मा के सरकारी टेलीविज़न के हवाले से बताया गया है कि लोकतंत्र समर्थकों की नेता सू ची से बातचीत के लिए सैनिक शासन ने एक मंत्री नियुक्त किया है.

बर्मा सरकार की ओर से ऐसा क़दम संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी के कहने पर और संयुक्त राष्ट्र की ओर से सैनिक शासन पर लगातार पड़ रहे दबाव के चलते उठाया गया है.

बर्मा की ताज़ा स्थिति पर नज़र रखने के लिए नियुक्त इब्राहिम गम्बारी ने पिछले सप्ताह देश के सैनिक शासन के प्रमुख, जनरल थान श्वे से मुलाक़ात के दौरान ऐसा किए जाने की पेशकश की थी.

ग़ौरतलब है कि सैनिक शासन वाले बर्मा में पिछले कुछ दिनों से सैन्य शासन के ख़िलाफ़ लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनों और अभियानों को दबाने के लिए हुए बल प्रयोग और हिंसा में लगभग दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों को जेलों में डाल दिया गया है.

बर्मा की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कुछ देशों और संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है. इसी के मद्देनज़र गम्बारी ने बर्मा का दौरा करके वहाँ की स्थिति से संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद को अवगत भी कराया था.

सोमवार को सुरक्षा परिषद की ओर से बर्मा में उपजी संकट की स्थिति पर एक बयान के मसौदे पर चर्चा भी होनी है.

स्थिति चिंताजनक

उधर बर्मा में तीन दिन तक छिपकर हालात का जायज़ा लेने वाले एक बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि लोकतंत्र समर्थकों के ख़िलाफ़ सैनिक शासन का हिंसक दमन अभी थमा नहीं है.

मृत बौद्ध भिक्षु
बर्मा में सैनिक शासन पर अमानवीय तरीकों से लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दमन के आरोप लग रहे हैं

उन्होंने बताया कि अपने काम के दौरान उन्हें लोकतंत्र समर्थकों के ख़िलाफ़ सरकारी दमन के बारे में जो कुछ जानने-सुनने को मिला है, वह काफ़ी तकलीफ़देह है.

रंगून में ऐसी ख़बरे भी मिली है कि सैनिकों ने प्रदर्शन के दौरान मारे गए बौद्ध भिक्षुओं के शवों को नष्ट करने के लिए उन्हें स्थानीय शमशान में जला दिया है.

ऐसा भी बताया जा रहा है कि कुछ इस्तेमाल से बाहर हो चुकी इमारतों में सरकार की ओर से बौद्ध भिक्षुओं को बंदी बनाकर रखा गया है.

यहाँ तक कि इन बौद्ध भिक्षुओं का उनके प्रदर्शनों के दौरान समर्थन करने वालों को भी सेना ने बक्शा नहीं है.

संवाददाता ने बताया कि खुफ़िया पुलिस के लोग हर तरफ सक्रिय हैं और पूरे रंगून में भय, तनाव व्याप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सैनिक शासक सू ची से मिल सकते हैं
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा पर भारत की दुविधा और चुप्पी
26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>