|
'जेडी ( एस) को समझौता करना चाहिए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जनता दल सेकुलर के साथ वार्ताओं से पहले उपमुख्यमंत्री बी एस येदीयुरप्पा ने कहा है कि गठबंधन के सहयोगी जनता दल एस को सत्ता में साझेदारी का समझौता सम्मानित तरीके से स्वीकार कर लेना चाहिए. येदीयुरप्पा ने संवाद समिति प्रेट्र से कहा ' हमने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से साफ़ कह दिया है कि हम बीस महीने पहले हुए समझौते में किसी भी तरह के बदलाव के ख़िलाफ़ हैं. ' उनका कहना था कि जनता दल एस को समझौते का पालन करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे येदीयुरप्पा का कहना था कि किसी भी प्रकार का कोई बदलाव वो स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी और जेडी एस के बीच दो दिन होने वाली वार्ताओं में कोई न कोई समाधान निकल आएगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली मे जेडी एस और बीजेपी के सारे बड़े नेताओं की बैठक हो रही है. असल में दोनों पक्षों के बीच बीस महीने पहले समझौता हुआ था कि दोनों दल बारी बारी से राज्य में शासन संभालेंगे लेकिन अब जब जेडी एस का कार्यकाल पूरा हो गया है तो वो सत्ता बीजेपी को संभालने को तैयार नहीं दिख रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें करुणानिधि के बयान पर हिंसा19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक सरकार पर अनिश्चितता बरकरार30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राजनीतिक संकट बरकरार01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा मंत्रियों ने इस्तीफ़े दिए02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन टूट की कगार पर02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक का सत्ता संघर्ष दिल्ली पहुँचा03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव के लिए तैयार हैं - कुमारस्वामी03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||