BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 सितंबर, 2007 को 10:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करुणानिधि के बयान पर हिंसा
करुणानिधि
करुणानिधि ने कहा था कि राम का इतिहास में कोई अस्तित्व नहीं है
भगवान राम के बारे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बयान के बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है.

मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने बंगलौर से तमिलनाडु जा रही तमिलनाडु कॉरपोरेशन की एक बस को जला दिया गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी रायटर्स ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि बस में 26 लोग सवार थे जिनमें से दो लोग मारे गए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस जलाने वाले लोग हिंदू थे. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले करुणानिधि की बेटी के घर पर भी अज्ञात लोगों ने हमला कर के तोड़फ़ोड़ की थी.

करुणानिधि ने राम को मिथक करार दिया था और कहा था कि इतिहास में राम का कोई अस्तित्व नहीं है.

बस जलाने और अपनी बेटी के घर हुई तोड़फ़ोड़ की घटना के बाद करुणानिधि ने एक बार फिर राम के अस्तित्व पर टिप्पणी की है.

एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, "क्या राम इंजीनियर थे जो उन्होंने पुल बनाया था. राम नाम के किसी व्यक्ति का अस्तित्व नहीं है"'

उन्होंने कहा, "बस पर हमला करके लोगों को मारने वालों के बारे में यही कह सकता हूँ कि राम भक्तों की क्या संस्कृति है."

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वो सेतुसमुद्रम परियोजना को आगे जारी रखें.

सेतुसमुद्रम परियोजना विवाद उठने के बाद यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'रामसेतु' का हलफ़नामा वापस
14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु मुद्दे पर माकपा नरम हुई
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
मुसलमानों और ईसाइयों के लिए आरक्षण
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण पर संसद सत्र बुलाया जाए'
30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>