BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अप्रैल, 2007 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुसलमानों और ईसाइयों के लिए आरक्षण
एम करुणानिधि
तमिलनाडु में पहले से ही 69 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है
तमिलनाडु सरकार ने मुसलमानों और ईसाइयों के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष आरक्षण की घोषणा की है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने आरक्षण के मामले में राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफ़ारिशों को स्वीकार कर लिया है.

इस आयोग के अध्यक्ष मद्रास हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश न्यायमूर्ति एम जनार्दनम हैं.

राज्य में मुसलमानों और ईसाइयों के लिए आरक्षण देने का यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में पहले से दायर है और जिस पर फ़ैसले का इंतज़ार किया जा रहा है.

तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहाँ विभिन्न वर्गों के लोगों को सबसे ज़्यादा यानी क़रीब 69 प्रतिशत तक आरक्षण की व्यवस्था है.

ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी आधार पर आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत निर्धारित कर दी थी.

इस सीमा से बचने के लिए तमिलनाडु सरकार ने एक विशेष क़ानून के तहत आरक्षण को नौंवी अनुसूची में डाल दिया था.

लेकिन जनवरी 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया था कि संविधान की नौवीं अनुसूची के तहत बनाए गए क़ानून भी न्यायिक समीक्षा के दायरे में आते हैं. सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु में 69 प्रतिशत तक आरक्षण कोटा मुहैया कराने की वैधता के बारे में भी फ़ैसला करेगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार करुणानिधि ने कहा कि राज्य सरकार आरक्षण की सीमा 69 प्रतिशत रखने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद मुसमलानों और ईसाइयों को भी आरक्षण देने के बारे में क़ानूनी प्रावधान करेगी.

मुख्यमंत्री करुणानिधि ने कहा कि मुसलमानों और ईसाइयों के लिए विशेष आरक्षण के बारे में विस्तृत विवरण डीएमके की सहयोगी पार्टियों से विचार विमर्श करके तैयार किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
स्टे हटाने का उपाय करेगी सरकार
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण पर फ़ैसला विशेषज्ञ करेंगे'
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण पर संसद सत्र बुलाया जाए'
30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'पिछड़ों' को आरक्षण पर फिलहाल रोक
29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़ैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ
29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण की व्यवस्था एक सफल प्रयोग है'
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण से समाज में विघटन बढ़ा है'
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दलित होने का मतलब और मर्म
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>