BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 जुलाई, 2007 को 11:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा भारती के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज
उमा भारती
उमा भारती ने रामेश्वरम से अयोध्या तक पदयात्रा करने की घोषणा की है
भारतीय जनशक्ति पार्टी की संस्थापक नेता उमा भारती के ख़िलाफ़ तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनके विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप है.

उमा भारती के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने शनिवार की रात राम सेतु के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं.

समाचार एजेंसियों पीटीआई और यूएनआई ने पुलिस के हवाले से कहा है कि उमा भारती ने अपने भाषण में कहा कि वे और भारतीय जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता आदम पुल यानी राम सेतु की किसी भी कीमत पर 'रक्षा' करेंगी.

प्राथमिकी

पुलिस ने कहा है कि प्राथमिकी शनिवार की रात दर्ज की गई. यह प्राथिमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और धारा 506 की उप-धारा दो (आपराधिक गतिविधि के लिए सज़ा) के तहत दर्ज की गई है.

उमा भारती ने भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाली सेतु समुद्रम परियोजना से राम सेतु को नुक़सान होने का शक़ ज़ाहिर किया है.

 यह रामायण कथा के प्रमुख चरित्र राम द्वारा लंका जाने के लिए बनाया गया सेतु है इसलिए इसे तोड़ना नहीं चाहिए
भाजपा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार की रात ही ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हो गई.

इससे पूर्व, उमा भारती ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि वह राम सेतु को बचाने के लिए रामेश्वरम से अयोध्या की पदयात्रा करेंगी.

भाजपा भी विरोध में

उधर, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी महत्वाकांक्षी सेतुसमुद्रम परियोजना का विरोध कर रही है.

पार्टी की पिछले महीने राजधानी दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

प्रस्ताव में कहा गया कि रामसेतु एक सच्चाई है मिथक नहीं. प्रस्ताव में इसे भारत की विरासत बताते हुए कहा गया है कि इसे बचाने की पूरी कोशिश होनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा को संघ-विहिप का वैसा साथ नहीं
11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
आरएसएस का नया मुद्दा - रामसेतु
10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
खुराना ने उमा भारती की पार्टी छोड़ी
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>