|
बांग्लादेश में कार्टून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कथित इस्लाम विरोधी कार्टून को लेकर शुक्रवार को भी उग्र प्रदर्शन हुए हैं. ढाका की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया, उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में इन दिनों आपातकाल लागू है और इस तरह के जन प्रदर्शनों पर रोक लगी हुई है. कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का घेरा तोड़ने की कोशिश की और उन्हें लाठी चार्ज का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के एक प्रमुख समाचारपत्र 'प्रथमआलो' ने एक कार्टून छापा था जिसके लिए समाचारपत्र ने माफ़ी माँग ली है और संपादक को नौकरी से हटा दिया गया है. बांग्लादेश में बहुसंख्यक आबादी मुसलमानों की है और रमज़ान का महीना होने की वजह से जुमे की नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी नमाज़ के बाद पुलिस का घेरा तोड़कर 'प्रथमआलो' के दफ़्तर की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जेल कार्टून में एक बच्चे और मौलवी के बीच दिखाए गए संवाद को लोगों ने इस्लाम का अपमान माना गया, सरकार ने भी इस पर सहमति जताई कि कार्टून में इस्लाम धर्म का मज़ाक उड़ाया गया है. बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा कि कार्टून से मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुँची है. कार्टूनिस्ट आरिफ़ुर्रहमान को इस मामले में दोषी मानते हुए एक महीने की सज़ा दी है. बांग्लादेश में इस वर्ष के शुरू में इमरजेंसी लगा दी गई थी और चुनावों को रद्द कर दिया गया था. बांग्लादेश में सेना के समर्थन से चल रही अंतरिम सरकार का कहना है कि पहले भ्रष्ट लोगों को सज़ा दिलाने के बाद चुनाव कराए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश के छह शहरों में कर्फ़्यू जारी22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका विश्वविद्यालय से हटाई जाएगी सेना21 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका में पुलिस-छात्र संघर्ष, दर्जनों घायल20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अपना दूसरा घर छोड़कर कहाँ जाऊँ?' 19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस लेखिका तस्लीमा नसरीन से हाथापाई09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस भारत और बांग्लादेश के सचिवों की बैठक02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस भारत से चली ट्रेन ढाका पहुँची08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुजीब हत्याकांड के अभियुक्त निष्कासित18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||