|
उदयपुर में दो मुस्लिम गुट भिड़े | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के दक्षिणी शहर उदयपुर में शनिवार की सुबह बोहरा मुसलमान गुटों में नमाज़ पढ़ने को झड़पें हो गईं जिनके बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक गोविंद गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि बोहरवाड़ी क्षेत्र में दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ और उसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर उस इलाक़े में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. बोहरवाड़ी क्षेत्र में बोहरा मुसलमानों के दो गुट रहते हैं. एक शबाब गुट है और दूसरा बोहरा. शबाब गुट को उदारवादी गुट माना जाता है जबकि बोहरा गुट को परंपरावादी कहा जाता है है. इन दोनों गुटों में आपसी तनाव का पुराना इतिहास रहा है और इनके बीच अक्सर झड़पें होती रही हैं. दोनों गुटों में तनाव की यह घटना इस बार कई सालों में बाद हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें इलाहाबाद में हिंसा के बाद कर्फ़्यू01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आगरा में कर्फ़्यू, ताज पर्यटकों के लिए बंद29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में हिंसा, 15 लोगों की मौत09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस उदयपुर में तनाव, एक की मौत09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जबलपुर में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ़्यू27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में अफ़ीम की खेती पर विवाद23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||