|
उदयपुर में तनाव, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में उदयपुर की पहाड़ियों पर स्थित ऋषभदेव जैन मंदिर के स्वामित्व पर अदालत के फ़ैसले से नाराज़ आदिवासियों और पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति मारा गया है. कई अन्य घायल हुए हैं. गुरुवार को हुई पुलिस गोलीबारी के बाद भी आदिवासी पहाड़ी के आसपास जमे हुए हैं और तनाव का माहौल है. प्रशासन ने आस-पास के ज़िलों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी बुलाए हैं और सेना को सतर्क रहने को कहा है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले दिए अपने फ़ैसले में इस मंदिर का स्वामित्व जैन समुदाय के एक ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया था. दूसरी ओर स्थानीय आदिवासी समुदाय का कहना है कि इस मंदिर पर उनका हक़ बनता है. इसी बात को लेकर गुरुवार को आदिवासियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. मामला बिगड़ता देख पुलिस को गोली चलानी पड़ी. राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया था कि वहाँ हालात काबू में नहीं है. ऋषभदेव मंदिर में अब तक जैन, वैष्णव और आदिवासी तीनों समुदायों के लोग पूजा अर्चना करते आए हैं. जैन समुदाय की ओर से कहा गया है कि मंदिर में पहले की तरह श्रद्धालु आते रहेंगे. इसके बावजूद आदिवासियों में काफी नाराज़गी है और बुधवार को उन्होंने यहाँ महापड़ाव का आह्वान किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वसुंधरा के ख़िलाफ़ बगावत की बू03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जयपुर में तवायफ़ों का ताज़िया30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जबलपुर में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ़्यू27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उपवास से एक और शख्स ने प्राण त्यागे02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उपवास से प्राण त्यागने पर उपजा विवाद28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||