BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जबलपुर में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ़्यू

पुलिस
आरएसएस ने मंगलवार को एमएस गोलवलकर की याद में शताब्दी समारोह आयोजित किया है
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए कई इलाक़ों में अनिश्चितकालीन कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

वहाँ पिछले कुछ दिनों से हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा था.

शहर के पुलिस प्रमुख मकरंद ने बीबीसी को बताया कि क़र्फ़्यू शुक्रवार आधी रात से अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया है.

मुस्लिम समुदाय के लिए पवित्र माना जाने वाले मुहर्रम महीने का दसवाँ दिन यानी आशूरा और जैन समुदाय का एक धार्मिक कार्यक्रम एक ही समय पर मनाए जा रहे हैं.

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने अपने नेता रहे एमएस गोलवलकर की याद में शताब्दी के सिलसिले में विशेष आयोजन हो रहा है और मंगलवार को भारी संख्या में हिंदुओं का जमावड़ा होना है.

पुलिस के अनुसार तनाव तब शुरु हुआ जब 'हिंदुओं के समारोह और जैन पर्व से जुड़े कुछ पोस्टर फटे मिले.' पुलिस का कहना है कि दोषियों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर भाजपा के स्थानीय विधायक धरने पर बैठ गए.

 उपद्रवी भीड़ को इन्हीं समुदायों के कुछ नेताओं की मदद से खदेड़ा गया और बाद में कुछ इलाक़ों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया
ज़िलाधिकारी

इस बीच, मुसलमान मुहर्रम महीने की पहली तारीख़ से ही देर शाम रोज़ाना मुहर्रम के जुलूस का आयोजन करते रहे हैं.

शुक्रवार देर शाम को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के दो बड़े समूह आपस में भिड़ गए. इनमें कुछ लोग हथियारबंद लोग भी थे.

ज़िलाधिकारी संजय दुबे ने कहा, "उपद्रवी भीड़ को इन्हीं समुदायों के कुछ नेताओं की मदद से खदेड़ा गया और बाद में कुछ इलाक़ों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया."

ज़िलाधिकारी ने बताया कि मुस्लिम और जैन धार्मिक आयोजनों को अलग-अलग इलाक़ों में जारी रखने की अनुमति दे दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
धार में हिंसा में दो मरे
21 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना
भोजशाला में भारी भीड़
06 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>