|
इलाहाबाद में हिंसा के बाद कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद ज़िले में शुक्रवार की रात सांप्रदायिक तनाव पैदा होने और हिंसा भड़कने के बाद पाँच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. वहाँ क़ुरान के अपमान की अफ़वाह फैलने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. यह घटना करेली थाना क्षेत्र की है जहाँ बाद में पुलिस और भड़के लोगों के बीच हिंसक झड़पें हुई. इस दौरान उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किए और दोनों ओर से हवाई फायरिंग भी की गई. बाद में स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को करेली समेत पाँच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाना पड़ा. ज़िले के करेली, अतरसुइया, शाहगंज, कोतवाली और खुलदाबाद थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस बाबत बीबीसी को बताया कि शनिवार सुबह तक स्थितियाँ नियंत्रण में आ गई थीं पर प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही और दोबारा तनाव भड़कने की स्थिति को रोकना चाहता है इसलिए इन क्षेत्रों में कर्फ़्यू जारी रहेगा. विवाद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने बीबीसी को बताया कि यह तनाव तब भड़का जब किसी ने यह ख़बर फैलानी शुरू की कि करेली थाना क्षेत्र में स्थित काला राणा कब्रिस्तान में क़ुरान के पन्ने फटे हुए पड़े हैं. इस बात पर कुछ लोग भड़क उठे और देखते ही देखते विरोध स्वरूप बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए. उग्र लोगों ने करेली थाने का घेराव कर लिया और पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से हवाई फ़ायरिंग भी शुरू हो गई. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है पर पुलिस का कहना है कि वो किसी भी तरह की गुंजाइश नहीं रखना चाहती जिससे की क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़े. उधर कुछ स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान यह इस तरह की दूसरी घटना है जब किसी धार्मिक पुस्तक के अनादर की बात सामने आई है. ग़ौरतलब है कि करेली मुस्लिम बहुल इलाका है और सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से यह एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें एसपी समेत 14 पुलिसकर्मी निलंबित30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस आगरा में कर्फ़्यू, ताज पर्यटकों के लिए बंद29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई दंगों की रिपोर्ट पर राजनीति तेज़13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस भागलपुर दंगे: 14 को उम्रकैद की सज़ा 07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में हिंसा, 15 लोगों की मौत09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस आरती और अज़ान के साझा सुर04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अलीगढ़ में सांप्रदायिक दंगा, चार की मौत06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||