|
एसपी समेत 14 पुलिसकर्मी निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आगरा में हिंसक घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शहर के पुलिस अधीक्षक और 13 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. आगरा में बुधवार तड़के चार लोगों के ट्रक से कुचले जाने के बाद शहर में कई जगह हिंसक घटनाएँ हुई थीं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए छह थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया था. शहर में बुधवार की शाम से हिंसा की किसी बड़ी घटना की ख़बर नहीं है. सदर इलाक़े से कर्फ़्यू हटा दिया गया है लेकिन पाँच थाना क्षेत्रों में अभी भी कर्फ़्यू लगा हुआ है. ताजमहल वाले इलाक़े में स्थिति तेज़ी से सामान्य होती जा रही है. इस क्षेत्र में कर्फ़्यू में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ढील दी गई है. जाँच स्थानीय पत्रकार विवेक जैन ने बताया कि शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल यादवेंदु समेत 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि इस पूरी घटना की जाँच हो रही है. बुधवार को हिंसक भीड़ ने क़रीब 30 वाहनों को जला दिया हैं जिसमें ट्रक और फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी शामिल हैं. उधर, गृह सचिव जेएन चैंबर के अनुसार दुर्घटना के बाद हुई हिंसा में अनवर नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो अन्य लोग घायल हैं. घायल हुए लोगों का कहना है कि वे पुलिस फायरिंग में घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार हिंसा में पचास से साठ पुलिसकर्मी भी घायल हैं. घटना उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुसलमानों का त्यौहार शबे बारात था जिसके दौरान बड़ी संख्या में लोग रात तक घरों से बाहर रहते है. इसी दौरान तड़के एक ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद लोगों ने हाईवे पर खड़े 14 ट्रक जला दिए जिसके बाद हिंसा आसपास के इलाक़े में फैल गई. गृह सचिव जेएन चैंबर का कहना है कि शबे बारात को देखते हुए यातायात नियंत्रित किया गया था लेकिन इसके बावजूद ट्रक उस रास्ते पर कैसे पहुँचे इसकी जांच हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें आगरा में कर्फ़्यू, ताज पर्यटकों के लिए बंद29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दिमाग़ी बुख़ार ने 250 से अधिक जानें लीं28 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आवेदन05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ताजपोशी से पहले 'ताज का मामला'11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दूर-दूर तक जाते हैं मूसापुर के 'हुनरमंद'10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ताज कॉरिडोर मामले की सुनवाई स्थगित15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस उबटन से चमकेगा ताज का चेहरा15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ताजमहल पर वक्फ़ के दावे को चुनौती12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||