BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 अप्रैल, 2006 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अलीगढ़ में सांप्रदायिक दंगा, चार की मौत

अलीगढ़
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं
उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अलीगढ़ शहर के पुराने इलाक़े में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस ने गोलियाँ चलाईं. दंगों के बाद वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

सिविल लाइन्स इलाक़ा इस तनाव से प्रभावित नहीं हुआ जहाँ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है.

अलीगढ़ में अस्पताल के सूत्रों ने चार लोगों की मौत राइफल की गोलियों के घावों से होने की पुष्टि की है और माना जा रहा है कि ये मौतें पुलिस की गोलियों से हुईं.

अस्पताल में ऐसे 19 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिन्हें गोलियों के ज़ख़्म लगे हैं.

राज्य के प्रधान गृह सचिव सतीश अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में रैड अलर्ड घोषित कर दिया गया है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर दंगा विरोधी पुलिस - आरएएफ़ तैनात कर दी गई है.

अधिकारियों ने बताया है कि अलीगढ़ के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में समस्या बुधवार की रात को तब शुरू हुई जब कुछ धार्मिक गतिविधियों को लेकर दो समुदायों में तनाव फैल गया.

अधिकारियों ने रात की इस घटना पर क़ाबू पा लिया और सुबह होते-होते सामान्य स्थिति बहाल हो गई थी.

समस्या

लेकिन गुरूवार को समस्या फिर से तब शुरू हुई जब दोनों समुदायों के कुछ लोगों में रामनवमी के मौक़े पर होने वाली धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव फैल गया और पथराव भी होने लगा.

हिंसा पर उतारू भीड़ पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस और दंगा विरोधी बल आरएएफ़ के जवान भेजे गए.

अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय आनंद ने कहा है कि बन्ना देवी, दिल्ली गेट, ससनी गेट, कोतवाली और गाँधी पार्क इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

लगभग 100 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. आजय आनंद ने बताया कि कर्फ़्यू को असरदार तरीके से लागू कराने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं लेकिन यह समाचार मिलने तक स्थिति तनावपूर्ण थी.

अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिकों की बैठकें की जा रही हैं ताकि शुक्रवार को जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.

अलीगढ़ ताला उद्योग और मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए मशहूर है और वहाँ सांप्रदायिक दंगों का भी इतिहास रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
फीका रहा संस्थापक दिवस इस बार
17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एएमयू पर बड़ा राजनीतिक विवाद
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एएमयू में आरक्षण का विरोध
09 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
अनूठी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
17 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अलीगढ़ में कर्फ़्यू के बाद शांति
02 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>