|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलीगढ़ में कर्फ़्यू के बाद शांति उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सांप्रदायिक तनाव के बाद तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया जिसके बाद वहाँ माहौल शांतिपूर्ण बताया जा रहा है. प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव अनिल कुमार ने राजधानी लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शवयात्रा को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव बढ़ गया था. उसी की वजह से पुलिस ने दिल्ली गेट, साश्नी गेट और कोतवाली क्षेत्रों में तनाव को देखते हुए कर्फ़्यू लगा दिया. वहाँ सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. शवयात्रा के रास्ते को लेकर बढ़ा विवाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति तक पहुँच गया जिसके बाद कर्फ़्यू लगाना पड़ा. इस पूरे विवाद की वजह से लोग उपद्रव पर उतर आए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. तब भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस विवाद में कुछ दुकानें भी जला दी गईं. इसके बाद पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियाँ भी चलाईं. हिंदुओं का श्मशान घाट और मुसलमानों की कब्रगाह वहाँ काफ़ी नज़दीक़ है जिसकी वजह से ये तनाव बढ़ गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||