|
असम में बाढ़ से लाखों लोग विस्थापित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई है. राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाढ़ के कारण हज़ारों ट्रक और बसें राजमार्ग पर फंसी हुईं हैं. ट्रक ड्राइवर कीकर सिंह का कहना था,'' लगता है कि जब तक नदी का पानी नहीं उतर जाता है, तब तक के लिए हम यहाँ फंस गए हैं.'' उनका वाहन तिहू के नज़दीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमर तक के पानी में फंस गया है. वाहन चालकों का कहना है कि हल्के वाहन पड़ोसी राज्य मेघालय के पहाड़ियों के रास्ते से जा सकते हैं, लेकिन ये रास्ता भी सुरक्षित नहीं है. सड़कें बहीं स्कूल अध्यापिका स्मिता मिश्रा सड़क के जरिए आती जाती हैं. उनका कहना था,'' रास्ता बहुत ख़तरनाक हो गया है. सड़क कई रास्तों पर बह गई है और कई जगह डूब गई है. मेरी कार लगभग बह सी गई थी. यह एक दुस्वप्न की तरह था.'' रेल सेवा असम और देश को जोड़ती है और यह अभी चालू है. लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले महीने की बाढ़ के बाद पुलों की तत्काल मरम्मत की ज़रूरत है. इस साल तीसरी बार असम में बाढ़ आई है. असम सरकार के अनुसार बाढ़ से राज्य को 1.5 अरब रुपए का नुक़सान हुआ है. असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश डेका का कहना है कि पिछले दो वर्षों से असम बाढ़ से बचा हुआ था, लेकिन इस साल बाढ़ से हुआ नुक़सान पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक है. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश के कारण स्थिति हुई बदतर17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में खाद्यान्न संकट'18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में भारी बारिश से 16 की मौत05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बारिश और बाढ़, 80 मरे24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||