BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 सितंबर, 2007 को 18:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में बाढ़ से लाखों लोग विस्थापित

असम में बाढ़ (तस्वीरें शुभमय भट्टाचार्य)
असम में आई बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं
अधिकारियों का कहना है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाढ़ के कारण हज़ारों ट्रक और बसें राजमार्ग पर फंसी हुईं हैं.

ट्रक ड्राइवर कीकर सिंह का कहना था,'' लगता है कि जब तक नदी का पानी नहीं उतर जाता है, तब तक के लिए हम यहाँ फंस गए हैं.''

उनका वाहन तिहू के नज़दीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमर तक के पानी में फंस गया है.

वाहन चालकों का कहना है कि हल्के वाहन पड़ोसी राज्य मेघालय के पहाड़ियों के रास्ते से जा सकते हैं, लेकिन ये रास्ता भी सुरक्षित नहीं है.

सड़कें बहीं

स्कूल अध्यापिका स्मिता मिश्रा सड़क के जरिए आती जाती हैं.

 रास्ता बहुत ख़तरनाक हो गया है. सड़क कई रास्तों पर बह गई है और कई जगह डूब गई है. मेरी कार लगभग बह सी गई थी. यह एक दुस्वप्न की तरह था
स्मिता मिश्रा, स्कूल अध्यापिका

उनका कहना था,'' रास्ता बहुत ख़तरनाक हो गया है. सड़क कई रास्तों पर बह गई है और कई जगह डूब गई है. मेरी कार लगभग बह सी गई थी. यह एक दुस्वप्न की तरह था.''

रेल सेवा असम और देश को जोड़ती है और यह अभी चालू है.

लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले महीने की बाढ़ के बाद पुलों की तत्काल मरम्मत की ज़रूरत है.

इस साल तीसरी बार असम में बाढ़ आई है. असम सरकार के अनुसार बाढ़ से राज्य को 1.5 अरब रुपए का नुक़सान हुआ है.

असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश डेका का कहना है कि पिछले दो वर्षों से असम बाढ़ से बचा हुआ था, लेकिन इस साल बाढ़ से हुआ नुक़सान पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बारिश के कारण स्थिति हुई बदतर
17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर
07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कोलकाता में भारी बारिश से 16 की मौत
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>