BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 सितंबर, 2007 को 11:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान के लिए बकरों की बलि
आकाश भैरव देवता
नेपाली हिंदू आसमानी सुरक्षा के लिए आकाश भैरव की पूजा करते हैं
नेपाल में एक विमान में आई तकनीकी ख़राबी को दूर करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया और अधिकारियों के अनुसार वो तरीका कारगर भी रहा.

दरअसल नेपाल एयरलाइन्स के एक विमान - बोइंग 757 में काठमांडू में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गई थी. एयरलाइन्स के अधिकारियों ने कहा है कि विमान की वो ख़राबी दूर करने लिए हिंदुओं के एक देवता को दो बकरों की बलि दी गई और बस विमान भला चंगा हो गया.

नेपाल एयरलाइन्स ने कहा है कि इन दो बकरों की बलि विमान के बिल्कुल सामने दी गई और यह बलि आकाश भैरव को समर्पित थी. नेपाल के हिंदू मानते हैं कि आकाश भैरव आसमान में सुरक्षा देते हैं.

एयरलाइन्स ने कहा है कि रविवार को यह घटना हुई और दो बकरों की बलि देने के बाद विमान न सिर्फ़ भला चंगा हो गया बल्कि उसने हांगकांग के लिए सफल उड़ान भी भरी.

नेपाल एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी राजू केसी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "विमान में आई तकनीकी ख़राबी को अब ठीक कर दिया गया है और उसने अपनी उड़ाने सामान्य तरीके से शुरू कर दी हैं."

कंपनी ने यह तो नहीं बताया है कि विमान में क्या ख़राबी आई थी लेकिन स्थानीय मीडिया में प्रकाशित ख़बरों में कहा गया है कि बिजली कनेक्शन में कोई ख़राबी आई थी.

नेपाल एयरलाइन्स के बेड़े में दो बोइंग विमान हैं. हाल के सप्ताहों में दोनों बोइंग विमानों में से एक में लगातार ख़राबी हो आने की वजह से अनेक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में 'देवी' की हुई बहाली
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में 'देवी' को बर्ख़ास्त किया
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश पर भीड़ ने पत्थर बरसाए
16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
साष्टांग करता तीर्थयात्री
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>