|
विमान के लिए बकरों की बलि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में एक विमान में आई तकनीकी ख़राबी को दूर करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया और अधिकारियों के अनुसार वो तरीका कारगर भी रहा. दरअसल नेपाल एयरलाइन्स के एक विमान - बोइंग 757 में काठमांडू में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गई थी. एयरलाइन्स के अधिकारियों ने कहा है कि विमान की वो ख़राबी दूर करने लिए हिंदुओं के एक देवता को दो बकरों की बलि दी गई और बस विमान भला चंगा हो गया. नेपाल एयरलाइन्स ने कहा है कि इन दो बकरों की बलि विमान के बिल्कुल सामने दी गई और यह बलि आकाश भैरव को समर्पित थी. नेपाल के हिंदू मानते हैं कि आकाश भैरव आसमान में सुरक्षा देते हैं. एयरलाइन्स ने कहा है कि रविवार को यह घटना हुई और दो बकरों की बलि देने के बाद विमान न सिर्फ़ भला चंगा हो गया बल्कि उसने हांगकांग के लिए सफल उड़ान भी भरी. नेपाल एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी राजू केसी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "विमान में आई तकनीकी ख़राबी को अब ठीक कर दिया गया है और उसने अपनी उड़ाने सामान्य तरीके से शुरू कर दी हैं." कंपनी ने यह तो नहीं बताया है कि विमान में क्या ख़राबी आई थी लेकिन स्थानीय मीडिया में प्रकाशित ख़बरों में कहा गया है कि बिजली कनेक्शन में कोई ख़राबी आई थी. नेपाल एयरलाइन्स के बेड़े में दो बोइंग विमान हैं. हाल के सप्ताहों में दोनों बोइंग विमानों में से एक में लगातार ख़राबी हो आने की वजह से अनेक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल राजा के सात महलों का राष्ट्रीयकरण23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'देवी' की हुई बहाली20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'देवी' को बर्ख़ास्त किया03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में प्रभु के 'पसीने' से घबराए भक्त21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बारहवीं शताब्दी में बुद्ध के भित्ति-चित्र05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में हिंदू राष्ट्र के समर्थन में रैली17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश पर भीड़ ने पत्थर बरसाए 16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस साष्टांग करता तीर्थयात्री29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||